19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनपुरवा गांव में नि:शुल्क योग शिविर शुरू

जयनगर : पंतजलि योग समिति व हरिद्वार के तत्वावधान में प्रखंड के तमाय पंचायत के सोनपुरा गांव में पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का उदघाटन योग प्रचारक सुषमा सुमन, समाजसेवी प्रदीप यादव, मुंशी पांडेय, सोहर पंडित, रवि पांडेय, बाल मुकुंद पांडेय आदि ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रदीप यादव ने कहा कि गांव-गांव […]

जयनगर : पंतजलि योग समिति व हरिद्वार के तत्वावधान में प्रखंड के तमाय पंचायत के सोनपुरा गांव में पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का उदघाटन योग प्रचारक सुषमा सुमन, समाजसेवी प्रदीप यादव, मुंशी पांडेय, सोहर पंडित, रवि पांडेय, बाल मुकुंद पांडेय आदि ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रदीप यादव ने कहा कि गांव-गांव तक योग को पहुंचाने का समिति का यह प्रयास सराहनीय है.

योग से लोग निरोग रहते है. केंद्रीय योग प्रचारक सुषमा सुमन ने कहा कि जो मनुष्य शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए एक घंटे का समय देंगे, वे हमेशा निरोग रहेंगे. मंच संचालन करते हुए योगी प्रदीप कुमार सुमन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 359वां योग शिविर है. मौके पर सुधीर कुमार, विक्की यादव, अमित पंडित, दीपक यादव, कुलदीप पंडित, पवन कुमार पांडेय, कंचन देवी, रेखा देवी मौजूद थे. इधर, पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वावधान में कोडरमा प्रखंड के गझंडी पंचायत अंतर्गत चनाको गांव में योग शिक्षक रंजीत कुमार द्वारा पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर लगाया गया. शिविर का उदघाटन पारा शिक्षक नेपाल सिंह ने किया.

मौके पर मोती यादव, रामू सिंह, पवन कुमार, बुद्ध लाल सिंह, महेश सिंह, हीरामन सिंह ने मौजूद लोगों को बताया कि योग का परंपरा काफी प्राचीन है. शिविर के दौरान लोगों को योग सिखाये गये. मौके पर विकास कुमार, कुलेश्वर सिंह, अजय सिंह, महेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें