Advertisement
प्रमुख के पति पर केस दर्ज
मरकच्चो : प्रखंड के मध्य पंचायत स्थित काली मंडप के पास सांसद मद से बने यात्री शेड को बिना आदेश के तोड़े जाने के मामले में अब जाकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पंचायत सचिव अनिल प्रसाद यादव ने इस संबंध में एक आवेदन देकर प्रमुख पति मुकेश मोदी पर मामला दर्ज कराया […]
मरकच्चो : प्रखंड के मध्य पंचायत स्थित काली मंडप के पास सांसद मद से बने यात्री शेड को बिना आदेश के तोड़े जाने के मामले में अब जाकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पंचायत सचिव अनिल प्रसाद यादव ने इस संबंध में एक आवेदन देकर प्रमुख पति मुकेश मोदी पर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कहा गया है कि पंचायत के मुखिया अशोक दास द्वारा लिखित सूचना दी गयी थी कि मरकच्चो मध्य काली मंडा के समीप सांसद मद द्वारा निर्मित यात्री शेड बना था, जिसे मुकेश मोदी द्वारा जेसीबी मशीन से अनाधिकृत रूप से ध्वस्त कर दिया गया. यात्री शेड की भौतिक स्थिति जर्जर थी. इस संबंध में उपविकास आयुक्त कोडरमा से मार्गदर्शन लिया गया. उपविकास आयुक्त के पत्रांक 203 के तहत 23 दिसंबर 2016 को विधि सम्मत कार्रवाई का आदेश दिया गया था, यात्री शेड जर्जर था.
इसका निर्माण सरकारी राशि से हुआ था. ऐसे में इसे तोड़ने से पहले अनुमति प्राप्त करना ज़रूरी थी, पर ऐसा नहीं किया गया. आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उल्लेखनीय है कि बंधन चौक स्थित काली मंडप के समीप सांसद मद से वर्षों पूर्व से बने यात्री शेड को प्रमुख पति मुकेश मोदी द्वारा जेसीबी मशीन द्वारा बीते माह ध्वस्त करा दिया गया था. इसके बाद से इस मुद्दे को लेकर प्रखंड का राजनीतिक माहौल गरमाया था.
एक ओर स्थानीय मुखिया अशोक दास ने आवेदन देकर बीडीओ से कार्रवाई की मांग की थी, वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रमुख ने भी उपायुक्त को आवेदन देकर सरकारी भवन बिना किसी सरकारी आदेश के धराशायी करनेवालों पर कानून सम्मत कार्रवाई की मांग की थी. पिछले दिनों पंचायत स्तर के आमसभा में भवन की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भी पारित किया गया था. इसमें प्रमुख व उनके पति भी उपस्थित थे और उनके हस्ताक्षर भी रजिस्टर पर अंकित है.
मामला सामने आने के बाद बीडीओ ज्ञान मणी एक्का ने मुखिया द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में संबंधित पंचायत सेवक से जांच कराने के बाद कार्रवाई की बात कही थी. उक्त भूखंड जिला परिषद का बताया जाता है और वर्षों पूर्व सांसद रीतलाल प्रसाद वर्मा द्वारा ग्रामीणों की सुविधा का ख्याल रखकर इसका निर्माण कराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement