28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे से थमी रफ्तार, जनजीवन प्रभावित

कोडरमा : कुछ दिन की राहत के बाद मंगलवार को जिले में ठंड व कोहरे का कहर एक साथ दिखा. सर्द हवाओं ने जहां आम जनजीवन को प्रभावित किया है, वहीं कोहरे ने आमलोगों के साथ ही वाहनों की रफ्तार रोक दी है. लोगों को दिनभर सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए, तो लोग धूप […]

कोडरमा : कुछ दिन की राहत के बाद मंगलवार को जिले में ठंड व कोहरे का कहर एक साथ दिखा. सर्द हवाओं ने जहां आम जनजीवन को प्रभावित किया है, वहीं कोहरे ने आमलोगों के साथ ही वाहनों की रफ्तार रोक दी है. लोगों को दिनभर सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए, तो लोग धूप का आनंद लेने के लिए तरसते रहे.
घने कोहरे व सूर्य के नहीं निकलने से मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान गिर गया. दिन में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. ठंड बढ़ने से सबसे अधिक प्रभावित दिहाड़ी मजदूर व रिक्शा चालक व गरीब लोग हुए हैं.
ठंड में इन लोगों को समय गुजारना मुश्किल हो गया है. एक तरफ ठंड बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ अभी तक प्रशासन या नगर पर्षद की ओर से अलावा की व्यवस्था नहीं की जा रही है. चौक-चौराहों पर लोग खुद से अलाव आदि की व्यवस्था कर ठंड से बचते दिखे.
इधर, कोहरे से दिनभर वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आयें. सुबह 10:30 बजे तक तो जिले के अधिकतर हिस्सों में कोहरा छाया रहा. इस कारण कुछ जगहों पर वाहन भी एक-दूसरे से टकराये. वाहन चालक लाइट जला कर दिन में भी चलने को मजबूर दिखे. दिनभर हल्का कोहरा छाया रहा और सूर्य देवता नहीं निकले. ठंड बढ़ने से स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों के गर्म कपड़े भी बाहर निकल गये हैं. गर्म कपड़ों का बाजार भी परवान पर है. गर्म कपड़े खरीदने के लिए लोग दुकानों पर पहुंच रहे हैं.
ठंड से फिलहाल राहत नहीं : मंगलवार को न्यूनतम पारा आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आनेवाले तीन दिनों तक भी ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. अनुमान के अनुसार बुधवार व गुरुवार को भी जिले का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस होगा, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. शुक्रवार को थोड़ी राहत मिल सकती है. इस दिन न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें