22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खो-खो प्रतियोगिता में डीएवी चैंपियन

मेरिडियन एकेडमी गुमो में सहोदया कांप्लेक्स के तत्वावधान में हुई प्रतियोगिता जिले के सीबीएसइ स्कूलों की छात्राओं ने लिया भाग कोडरमा : सीबीएसइ स्कूलों के सहोदया कांप्लेक्स के तत्वावधान में बुधवार को मेरिडियन एकेडमी गुमो के मैदान में इंटर स्कूल खो-खो प्रतियोगिता (बालिका) का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त जिले के […]

मेरिडियन एकेडमी गुमो में सहोदया कांप्लेक्स के तत्वावधान में हुई प्रतियोगिता
जिले के सीबीएसइ स्कूलों की छात्राओं ने लिया भाग
कोडरमा : सीबीएसइ स्कूलों के सहोदया कांप्लेक्स के तत्वावधान में बुधवार को मेरिडियन एकेडमी गुमो के मैदान में इंटर स्कूल खो-खो प्रतियोगिता (बालिका) का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए.
डीएवी पब्लिक स्कूल तिलैया की बालिकाओं ने आदर्श +2 उवि मधवाटांड़ को हरा चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रंधीर सिंह व विशिष्ट अतिथि डीइओ पीपी झा ने किया. मेरिडियन के निदेशक डॉ एसएन कुमार ने गुलदस्ता देकर अतिथियों का स्वागत किया. स्वागत भाषण विद्यालय प्राचार्य सरोज कुमार प्रियदर्शी ने दिया. मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि खेल में भी करियर की अपार संभावनाएं हैं. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल पर भी ध्यान देना चाहिए.
इससे शारीरिक विकास होता है. विशिष्ट अतिथि डीइओ पीपी झा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है. निदेशक डॉ एसएन कुमार ने कहा कि बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद की भावना भी कूट-कूट कर भरी है. संचालन वर्ग आठ की रिया, नौ के अंकित राज व 10 वर्ग की सुप्रिया भारद्वाज व साक्षी कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में सेक्रेट हर्ट, डीएवी पब्लिक स्कूल, आदर्श +2 उवि मधवाटांड़, ग्रिजली विद्यालय, मेरिडियन एकेडमी, जवाहर नवोदय विद्यालय पुतो व माॅडर्न पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया.
मौके पर सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट, ग्रिजली के निदेशक अविनाश सेठ, डीएवी के प्राचार्य ओपी यादव, माॅडर्न पब्लिक स्कूल की संचालिका संगीता शर्मा, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद, सेक्रेट हर्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार, आदर्श +2 उवि मधवाटांड़ के प्राचार्य पुनीत यादव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें