24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैनिक स्कूल का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू

कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया में एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत बुधवार को हुई. कर्नल गैडियाक स्टेडियम में प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया. शिविर में सीनियर व जूनियर डिवीजन के कुल 300 एनसीसी कैडेट 10 दिन के दौरान सामाजिक सेवा के तहत दहेज व नशा विरोधी रैली, […]

कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया में एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत बुधवार को हुई. कर्नल गैडियाक स्टेडियम में प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया. शिविर में सीनियर व जूनियर डिवीजन के कुल 300 एनसीसी कैडेट 10 दिन के दौरान सामाजिक सेवा के तहत दहेज व नशा विरोधी रैली, सफाई अभियान, डिजिटल इंडिया अभियान, फायरिंग, नाइट रूट मार्च, लॉग रूट मार्च जैसे साहसिक प्रशिक्षण गतिविधियों में शामिल होंगे. प्रशिक्षण शिविर का समापन 30 दिसंबर को होगा. प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट, प्रशासनिक पदाधिकारी ले.

कर्नल एके रजक, कैंप कमांडेट स्क्वाड्रन लीडर संजय कुमार व एनसीसी के पदाधिकारियों के निर्देशन में कैंप के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी है. प्राचार्य भट्ट ने बताया कि एनसीसी के मूल उद्देश्य एकता व अनुशासन के साथ साथ कैडेट कैंप में विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इनसे उनमें साहस, पराक्रम व देश भक्ति की भावना जगेगी. स्क्वाड्रन लीडर संजय कुमार ने कहा कि कैंप के अंतर्गत कैडेट साहचर्य स्वालंबन अपनी सुरक्षा व संरक्षा, श्रम के प्रति निष्ठा, नेतृत्व आदि करना सीखेंगे, ताकि वे आदर्श नागरिक के रूप में राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प लेकर एक उज्ज्वल भविष्य बना सकें.

उदघाटन समारोह में एनसीसी के ले. अभिजीत साहा, चीफ ऑफिसर जे परीडा, सेकेंड ऑफिसर संजय सिंह, आशुतोष मुखर्जी, थर्ड ऑफिसर केसी पांडा, मनोरंजन पाठक, ब्रजेश कुमार शुक्ला, राजेश कुमार, निरंजन उपाध्याय, प्रतीक पांडेय, सूबेदार सुरजीत सिंह, कार्यालय सहायक महेश प्रसाद व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें