Advertisement
झारखंड बंद: रघुवर सरकार के खिलाफ सड़क पर दिखा आक्रोश
बंद का आंशिक असर, अन्नपूर्णा समेत 147 गिरफ्तार राजद, झाविमो, झामुमो, कांग्रेस के अलावा वाम दल के नेताओं ने सीएनटी-एसपीटी में संशोधन का किया विरोध रांची-पटना रोड करीब 45 मिनट तक जाम रहा कोडरमा : राज्य की रघुवर सरकार द्वारा सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा शुक्रवार को बुलायी […]
बंद का आंशिक असर, अन्नपूर्णा समेत 147 गिरफ्तार
राजद, झाविमो, झामुमो, कांग्रेस के अलावा वाम दल के नेताओं ने सीएनटी-एसपीटी में संशोधन का किया विरोध
रांची-पटना रोड करीब 45 मिनट तक जाम रहा
कोडरमा : राज्य की रघुवर सरकार द्वारा सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा शुक्रवार को बुलायी गयी झारखंड बंद का जिले में आंशिक असर दिखा. झुमरीतिलैया शहर में सुबह में बंद समर्थक बाजार बंद कराने निकले, रैली निकाली, दुकानें बंद करायी. पर कुछ घंटे बाद ही जनजीवन सामान्य हो गया.
महाराणा प्रताप चौक पर पूर्व मंत्री सह राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के नेताओं ने रांची-पटना रोड जाम कर दिया. करीब 45 मिनट तक रोज जाम रहा. बाद में यहां पहुंचे एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, बीडीओ एमके चौधरी, सीओ अनुज बांडो, बाजार समिति सचिव अभिषेक आनंद व अन्य अधिकारियों ने बंद समर्थकों को सड़क पर से हटने को कहा. इसके बाद पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर बस से बागीटांड़ कोडरमा में बने कैंप जेल में भेज दिया गया. पूरे जिले में तिलैया के अलावा डोमचांच, मरकच्चो में बंद समर्थकों ने रोड जाम किया. प्रशासन ने इस दौरान कुल 147 लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया. बंद के दौरान कहीं भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बंद के समर्थन में तिलैया बाजार में रैली की शक्ल में विभिन्न दलों के नेता दुकानें बंद कराते नजर आये.
राजद, झाविमो, झामुमो, कांग्रेस के अलावा भाकपा, भाकपा माले व अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने जुलूस निकाल शक्ति प्रदर्शन की कोशिश की. सुबह में तिलैया में कुछ दुकानें बंद हुई, पर बंद समर्थकों के जाते ही दुकानें पुन: खुल गयी. रैली में शामिल पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि रघुवर सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए काम कर रही है. आदिवासी-मूलवासी का ख्याल नहीं रख कर सरकार ने सीएनटी- एसपीटी एक्ट में संशोधन विधेयक पारित कर दिया है. सरकार ने काॅरपोरेट घरानों को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया है.
मौके पर राजद जिलाध्यक्ष अनवारूल हक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव, झाविमो जिलाध्यक्ष वेदू साव, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह समेत राजद के सुदर्शन यादव, श्याम सुंदर सिंघानिया, कृष्णा बरहपुरिया, घनश्याम तुरी, अमरजीत छाबड़ा, संजय शर्मा, अनिरुद प्रसाद, ईश्वर मोदी, रवि यादव, बबलू सिंघानिया, चंद्रदेव यादव, टूकलाल यादव, रवि यादव, राजू यादव, बसंत सिंह, महावीर यादव, वासुदेव यादव, किशोर कुणाल, सौरभ यादव, मुकेश, प्रकाश, राम बालक चौधरी, अभिषेक रंजन के अलावा कांग्रेस के निर्मल कुमार ओझा, उत्तम दास पाल, राजेश यादव, मनोज शर्मा, तुलसी मोदी, भागीरथ पासवान, सोनू वारसी, उमेश साव, राजेंद्र जायसवाल, अनूप कुमार सिन्हा, प्रदीप सिंह, आशीष पांडेय, झामुमो के दीपक विश्वकर्मा, संजय पांडेय, गंगा यादव, मिस्टर खान, दिलीप चंद्रवंशी, कामेश्वर वर्मा, अनिल कुमार, झाविमो के सुनील यादव, अरशद खान, सरवर खान, भाकपा माले के श्याम देव यादव, प्रेम प्रकाश आदि मौजूद थे.
कोडरमा बाजार. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा बुलायी गयी बंद जिला मुख्यालय व आसपास के जगहों पर बेअसर दिखा. यहां पर सामान्य दिनों की भांति दुकानें खुली रहीं. वाहनों का आवागमन भी जारी रहा. हालांकि लंबी दूरी के वाहन अपेक्षाकृत कम चले. कुछ देर के लिए दुकानें बंद करायी गयी. इधर, बंद से निबटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर पर्याप्त बल के साथ दंडाधिकारियों को लगाया गया था. प्रशासन की चौकसी और हाई कोर्ट द्वारा बंद को लेकर स्वतः संज्ञान लेने के कारण जिला मुख्यालय में बंद का असर नहीं दिखा. बंद का नेतृत्व राजद के राजकुमार यादव, माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय पासवान, महेश भारती, कांग्रेस के रामलखन सिंह, रूप नारायण पांडेय, जेवीएम के राजेंद्र पांडेय कर रहे थे.
इधर, प्रदर्शन कर रहे बंद समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर माइनिंग स्कूल में बने कैंप जेल में रखा. एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद ने बताया की 147 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें बाद में निजी मुचलके पर छोड़ा गया. इसमें झुमरीतिलैया के महाराणा प्रताप चौक के पास से 95, डोमचांच से 22, मरकच्चो से 16, जयनगर से 14 लोग शामिल हैं. कैंप जेल में पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन रघुवर सरकार की तानाशाही का प्रतीक है. सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम जनता परेशान है. इस संशोधन से राज्य की जनता को नहीं, बल्कि काॅरपोरेट घरानों को फायदा होगा. कहा कि राज्य की रघुवर सरकार बहुमत की सरकार जरूर है, लेकिन जनता की सरकार नहीं है.
जयनगर. सीएनटी-एसपीटी एक्ट का संशोधित विधेयक पारित होने के विरोध में विपक्ष द्वारा आहूत झारखंड बंद का जयनगर, मरकच्चो, डोमचांच व सतगावां के ग्रामीण क्षेत्रों में आंशिक असर देखा गया. बंद समर्थकों ने कहीं प्रखंड का कामकाज ठप कराया, तो कहीं सड़क जाम कराया.
कई जगहों पर बाजार भी बंद कराये गये. प्रखंड व अंचल मुख्यालय में तालाबंदी : संशोधित बिल के पारित होने के विरोध में झामुमो द्वारा आहूत सर्वदलीय झारखंड बंद का जयनगर में आंशिक असर देखा गया. यातायात सामान्य रहा, बाजार भी खुले रहे, सुबह 10.30 बजे झामुमो व माले कार्यकर्ता प्रखंड सह अंचल मुख्यालय पहुंचे व कार्यालय के कर्मियों को बाहर निकाल कर कार्यालय में तालाबंदी कर दी. दोपहर 1.30 बजे पुलिस ने दर्जनों माले व झामुमो कार्यकर्ता को गिरफ्तार कार्यालय का ताला खोला. गिरफ्तार बंद समर्थकों को शाम पहर निजी मुचलके पर रिहा किया गया. बंदी में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार पांडेय, इस्लाम अंसारी, रामेश्वर प्रसाद यादव, जयप्रकाश नारायण सिंह, सुदामा दास, अशोक सिंह, बाजो दास, गंगाधर राणा, दिनेश कुमार, उदय पांडेय, लक्ष्मण राणा, वसीरुद्वीन, अर्जुन राम, अक्षय पांडेय, विनय राणा, अभय रंजन, सुनील कुमार गुप्ता, प्रदीप राणा, माले प्रखंड संयोजक मुन्ना यादव, सेराज खान, शारदा देवी, विजय पासवान, अशोक यादव, बहादुर पासवान, भोला यादव, राजेंद्र दास, असगर अंसारी, इंद्रदेव यादव, राजेंद्र पासवान, शिवशंकर दास, मथुरा पासवान शामिल थे.
कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग दो घंटे जाम : मरकच्चो. सरकार द्वारा सीएनटी-एसपीटी संशोधन विधेयक पास करने के विरोध में विपक्षी पार्टियों द्वारा आहूत शुक्रवार को झारखंड बंद के दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम व जेवीएम के प्रखंड अध्यक्ष भुनेश्वर राणा के नेतृत्व मे बरियारडीह स्थित कोडरमा-गिरीडीह मुख्य मार्ग को सुबह पौने नौ बजे से लगभग दो घंटे जाम कर दिया. दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. बंदी को लेकर पुलिस जवानों के साथ पहले से मुस्तैद मरकच्चो थाना प्रभारी अरुण कुमार व नवलशाही थाना प्रभारी शिव बालक प्रसाद यादव ने लगभग 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिन्हें बाद में नीचे मुचलके पर रिहा किया गया. गिरफ्तार होने वालों में जिप सदस्य कैलाश यादव, राजकुमार यादव, उपप्रमुख शमशुल खान, मुखिया विजय सिंह, मनींद्र राम, मो शाकिर, जावेद मस्तान, देवी यादव, प्रयाग यादव, कपिलदेव नारायण आदि शामिल हैं.
भाकपा माले ने भी संशोधन विधेयक पास करने के विरोध में माले नेता एम चंद्रा व अशोक यादव के नेतृत्व मे बंधन चौक से एक रैली निकाली. जो प्रखंड मुख्यालय पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. कोडरमा-जमुआ पथ को जाम किया : डोमचांच. विभिन्न दलों भाकपा माले, राजद, झाविमो, झामुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा डोमचांच बाजार घूम-घूम कर बंद कराते हुए रघुवर सरकार के विरोध में नारे लगाये. इसके बाद कोडरमा-जमुआ पथ को जाम कर दिया. मौके पर माले नेता व पूर्व जिप सदस्य रामधन यादव ने कहा कि रघुवर सरकार जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने एक्ट को काला कानून बताया.
श्री यादव ने कहा सत्ते के नशे में चूर है रघुवर सरकार. जेवीएम केंद्रीय कमेटि सदस्य देवेंद्र मेहता ने कहा सरकार राज्य के मूलवासी व आदिवासियों के साथ अन्याय कर रही है.
मौके पर राजद युवा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, राजद नेता मनोज रजक, पूर्व उपप्रमुख आदर्श कुमार पंकज, पिंटू सिंह, माले प्रखंड सचिव राजेंद्र मेहता, जेवीएम प्रखंड अध्यक्ष अंग लाल राम,संजय दास, रामचंद्र यादव, राम विलास यादव, सुरेश यादव, जेएमएम के बैजनाथ मेहता, किशोर राम,अजय राम, जीतेंद्र यादव उमाशंकर वर्णवाल, अशोक यादव, महादेव साव, रामचंद्र यादव, रामविलास यादव मौजूद थे. राजद ने संभाली बंद की कमान: सतगावां: प्रखंड के बासोडीह बाजार में राजद प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बंद की कमान संभाली. राजद कार्यकर्ताओं ने घूम-घूम कर बाजार बंद कराया. हालांकि 10 बजे के बाद बंद का कोई असर नहीं देखा गया. बंद के कारण लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चली. बंद समर्थक में युवा राजद यादव, विनोद यादव, महेंद्र यादव, नरेश यादव, राजेंद्र पंडित, श्रीकांत यादव, सुरेश यादव, इंद्रदेव यादव, सुरज सिंह आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement