21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल दिवस पर याद किये गये चाचा नेहरू

आयोजन . जिले के विभिन्न विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में हुए कई कार्यक्रम कोडरमा : झुमरीतिलैया के गुरुद्वारा रोड स्थित एंजेल्स वेली स्कूल में बाल दिवस ब्लॉक स्थित चिल्ड्रेन पार्क में मनाया गया. बच्चों ने पार्क में लगे झूले का आनंद उठाया. एजेल्स वेली प्ले स्कूल में निदेशक अंजली सिंह ने बच्चों के बीच चॉकलेट, […]

आयोजन . जिले के विभिन्न विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में हुए कई कार्यक्रम
कोडरमा : झुमरीतिलैया के गुरुद्वारा रोड स्थित एंजेल्स वेली स्कूल में बाल दिवस ब्लॉक स्थित चिल्ड्रेन पार्क में मनाया गया. बच्चों ने पार्क में लगे झूले का आनंद उठाया. एजेल्स वेली प्ले स्कूल में निदेशक अंजली सिंह ने बच्चों के बीच चॉकलेट, बिस्कुट, मिठाई बांटी. उन्होंने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू बच्चों से बहुत ही प्यार करते थे. इससे बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहते है.
बच्चे हमारे देश के भविष्य है. मौके पर स्कूल शिक्षिका अंतरा, आदिती, स्वेता, नेहा, तन्नू, रिचा व छात्र अन सुमन, दिव्यांषु, अनुमन, आर्व, रजनी, रितिका, शिवम, वतन, प्रकाश मौजूद थे. एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल चाराडीह में भी विभिन्न कार्यक्रम किये गये. विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार व अन्य शिक्षकों ने जवाहर लाल नेहरू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन किया गया. मौके पर विभिन्न कार्यों में अव्वल रहनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर शिक्षक राहत अली, राधेश्याम पंडित, उत्तम कुमार, अरिंदम नाग, मुंनेश्वर कुमार, मनोज राणा, शिक्षिका खुशबू गुप्ता, रानी शर्मा, रीना कुमारी व इंद्रमणि कुमारी उपस्थित थे. लक्की मिशन स्कूल रामनगर में भी नेहरू जयंती मनायी गयी. मौके पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के अलावा संगीत व नृत्य के कार्यक्रम हुए. विद्यार्थियों में अजीत, आशु, मोना, अंजली, दिव्या, आदित्य, शिक्षिकाओं में संध्या पांडेय, खुशबू साहनी, प्रीति आदि ने भाग लिया. स्कूल के संचालक प्रो रामकृत सिंह आजाद, शिक्षा कुमारी, मनोज मोदी आदि ने निर्णायक की भूमिका निभायी. इधर, इंडियन पब्लिक स्कूल असनाबाद में नेहरू जयंती की शुरुआत निदेशक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने दीप जला कर की. मौके पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र प्रियम, प्रीतम, पम्मी, विकास, अंजली, प्रियंका, पिंटू, शिवम, अंशु व मुस्कान को सम्मानित किया गया. मौके पर चंद्रभूषण, हरिकरण, ओपी सिंह, गोविंद, अनिल, शर्मिला, प्रकाशवती, अनामिका, पूनम, वीणा, धर्मेंद्र, सोनाली, अनिता मौजूद थे. कोडरमा बाजार वहीं यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल इंदरवा में बच्चों ने नेहरू जयंती पर गीत कविता व भाषण प्रस्तुत किया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. विद्यालय के निदेशक राजकुमार यादव ने पंडित नेहरू के बच्चों के प्रति व उनके संदेश से अवगत कराया. मौके पर राजेश कुमार, इंदु सिन्हा, नेहा, रीमा, अंकेश, मुकेश, गौरी शंकर, खुशबू, आदिति, शानू, नीलम, सूरज मौजूद थे.
डोमचांच : भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में मनायी गयी. पंडित नेहरू की तस्वीर पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण किया. मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा पंडित नेहरू देश के लिए बहुत कुछ किया. महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष व पंसस लीलावती मेहता, कांग्रेस जिला महामंत्री प्रदीप सिंह, प्रेमचंद सिंह, नारायण राम, विजय गुप्ता, गुरुदेव प्रसाद, अनिल सिंह, अशोक सोनी मौजूद थे. इधर, उमा भारती उवि जेरूआडीह में नेहरू जयंती मनायी गयी. मौके पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा सामान्य ज्ञान व सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सफल अजय कुमार, चंदन कुमार, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार, नीतीश कुमार, सन्नी कुमार, पुजा कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, पुतुल कुमारी, संगीता कुमारी, नम्रता कुमारी, सुरुचि कुमारी, सुनीता कुमारी, सरैया परवीन, खुशनुमा परवीन, आसमानी कुमारी, शिवानी कुमारी को विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम मेहता व उप प्राचार्य रूबी मेहता ने बच्चों को पुरस्कृत किया. मौके पर सरिता बाला, चंचला कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, इंदू कुमारी, सविता देवी, शुभम कुमार, नीलेश कुमार, सुमित कुमार, तारकेश्वर मेहता मौजूद थे.
मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय समेत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बाल दिवस मनाया गया. प्रखंड के परियोजना उवि देवीपुर में प्रधानाचार्य राम गोविंद सिंह की अगुवाई में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया. मौके पर शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने चाचा नेहरू की तसवीर पर माल्यार्पण किया. शिक्षकों द्वारा चाचा नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर शिक्षक बच्चू लाल पांडेय, राधेश्याम सिंह, लिपिक नकुल प्रसाद सिंह, आदेशपाल मथुरा हजाम, अजीत ठाकुर, पुरुषोत्तम शर्मा समेत विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
जयनगर. आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह में नेहरू जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक रामविलास सिंह व संचालन साकेत केशव ने किया. लोगों में चाचा नेहरू की तसवीर पर पुष्प अर्पित किये. मुख्य अतिथि प्राचार्य डाॅ बीएनपी वर्णवाल ने कहा कि चाचा नेहरू को बच्चे बेहद प्रिय थे. मौके पर अंकित, मनीष, आशीष, खुशी, रानी, सन्नी मंडल, आनंद राज, अनुष्का, प्रीति, प्रतिभा, कविता व मुस्कान ने गीत-संगीत, भाषण व क्विज में भाग लिया.
सफल विद्यार्थियों को डाॅ वर्णवाल ने पुरस्कृत किया. निर्णायक शिक्षिका सविता वर्णवाल थी. मौके पर रिया कुमारी, विकास शर्मा, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद थे. इधर, एप्रीसीएबल पब्लिक स्कूल परसाबाद कटिया में नेहरू जयंती मनायी गयी. इसकी शुरुआत निदेशक मुंशी यादव ने नेहरू जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर शिक्षक अर्जुन, मिथलेश गुप्ता, सच्चिदानंद कुमार, आशुतोष कुमार, अजय सिंह, सकलदेव, एससी चौधरी, अनिल, अमृतलाल, मनीष, रतन, प्रियंका, सुशीला, अगुस्टीना मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें