19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं निकला हल, तो बेमियादी चक्का जाम

घटवार आदिवासी महासभा ने दिलवा स्टेशन पर किया रेल चक्का जाम, कहा झुमरीतिलैया : धनबाद-गया रेलखंड के दिलवा स्टेशन पर मंगलवार की अहले सुबह घटवार आदिवासी महासभा ने समाज को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया. इस मौके पर समाज के लोगों ने साफ चेतावनी दी है कि […]

घटवार आदिवासी महासभा ने दिलवा स्टेशन पर किया रेल चक्का जाम, कहा

झुमरीतिलैया : धनबाद-गया रेलखंड के दिलवा स्टेशन पर मंगलवार की अहले सुबह घटवार आदिवासी महासभा ने समाज को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया. इस मौके पर समाज के लोगों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर 21 फरवरी तक चलने वाले संसद सत्र के दौरान उन्हें हक नहीं मिला, तो अनिश्चितकाल के लिए रेल व सड़क मार्ग को जाम किया जायेगा. समाज के लोग तीर-धनुष के साथ पहुंचे थे.

लोगों ने पारंपरिक नृत्य भी किया. महासभा के लोग घटवार खतियानी जाति को मूल आदिवासी अनुसूचित जन जाति की सूची में शामिल करने की मांग कर रहे थे.

महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार व जिला अध्यक्ष नारायण राय ने कहा कि घटवार जाति 37 वर्षो से अपने हक की लड़ाई लड़ रही है, पर केंद्र व राज्य सरकार उदासीन है. सभा की अध्यक्षता नारायण राय ने की व संचालन सौदागर सिंह ने किया. सभा को उमा देवी, सोनिया देवी, दुर्गा प्रसाद राय, रजाैली प्रखंड अध्यक्ष गिरधारी सिंह, फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष केशव सिंह, प्रदीप सिंह, कांति देवी, मेघलाल सिंह, रामलखन राय, विशुन राय, हिरामण सिंह, रीतलाल प्र सिंह, दरोगी सिंह आदि ने संबोधित किया.

इससे पूर्व महासभा के लोग प्रधानमंत्री व गृह मंत्री या राज्यपाल से वार्ता की मांग पर अड़े थे. प्रदर्शनकारियों को किसी तहत समझा बुझा कर सुबह 9.30 बजे जाम हटाया गया. एसडीओ सुनील कुमार ने डीसी से महासभा के पदाधिकारियों की बात करायी. इसमें पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का बुधवार को डीसी से मिलने और फिर मंत्रलय नयी दिल्ली से बातचीत करना तय हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें