22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून के डंडे से जनता को हांक रहे हैं सीएम: महादेव

झुमरीतिलैया. स्थानीय राणीसती सेवा सदन में भाकपा जिला परिषद की बैठक जयनगर उप प्रमुख बीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विगत कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. मौके पर भाकपा जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि जिले में ट्रैक्टर चालकों से फरजी रसीद के आधार पर जबरन रॉयल्टी वसूली जा […]

झुमरीतिलैया. स्थानीय राणीसती सेवा सदन में भाकपा जिला परिषद की बैठक जयनगर उप प्रमुख बीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विगत कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. मौके पर भाकपा जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि जिले में ट्रैक्टर चालकों से फरजी रसीद के आधार पर जबरन रॉयल्टी वसूली जा रहा है. इस मामले में जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.
बरसात में बालू उठाव पर रोक लगी थी. इसके बावजूद प्रतिनिधि सैकड़ों ट्रैक्टर बालू ढोया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास कानून का डंडा चलाकर जनता को हांक रहे है. किसानों की जमीन छिन कर पूंजीपतियों को दी जा रही है, निहत्थे किसानों पर गोलियां चलायी जा रही है. कोडरमा अंचल मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि रसोइयों को विगत छह माह से मानदेय नहीं मिल रहा है. इस माह में दो महत्वपूर्ण त्योहार है ऐसे में मानदेय के अभाव में इनका त्योहार फीका पड़ सकता है. उप प्रमुख बीरेंद्र यादव ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन स्थानीय नौजवानों को छल रही है.
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि गैर मजरूआ जमीन की जमाबंदी रद्द करने के खिलाफ धारदार आंदोलन करने की जरूरत है. बैठक को चंदवारा अंचल सचिव रमेश यादव, काली सिंह, जयनगर अंचल सचिव अर्जुन यादव, पुरुषोतम यादव, बसमतिया देवी, सोनिया देवी, सकिंद्र कुमार ने भी संबोधित किया. निर्णय लिया गया कि जिला कार्यकारिणी की बैठक 17 अक्तूबर को हिरोडीह में होगी. मौके पर गोविंद रजवार, कैलाश रजक, गीता देवी, धानेश्वर शर्मा, महेश सिंह, रामेश्वर चौधरी, ब्रह्मदेव राणा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें