Advertisement
10 मिनट रोकी गयी इएमयू ट्रेन
कोडरमा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सिविल सोसाइटी व इंडियन रेलवे हॉकर्स यूनियन ने कोडरमा स्टेशन पर सांकेतिक रेल चक्का जाम किया. सिविल सोसाइटी व हॉकर्स यूनियन के सदस्य बुधवार की सुबह स्टेशन परिसर में जमा हुए. इसके बाद वहीं पर शहीदे आजम भगत सिंह की 108वीं जयंती मनायी. सबसे पहले सोसाइटी के प्रांतीय […]
कोडरमा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सिविल सोसाइटी व इंडियन रेलवे हॉकर्स यूनियन ने कोडरमा स्टेशन पर सांकेतिक रेल चक्का जाम किया. सिविल सोसाइटी व हॉकर्स यूनियन के सदस्य बुधवार की सुबह स्टेशन परिसर में जमा हुए. इसके बाद वहीं पर शहीदे आजम भगत सिंह की 108वीं जयंती मनायी. सबसे पहले सोसाइटी के प्रांतीय संयोजक विनोद पांडेय व प्रांतीय सह संयोजक मिस्टर तुरिया ने शहीदे आजम की तसवीर पर माल्यार्पण किया.
कार्यक्रम के बाद अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लोग रेलवे ट्रैक पर आकर कुछ देर के लिए जाम किया. इस दौरान गया-आसनसोल इएमयू सवारी गाड़ी को करीब 10 मिनट तक रोका गया. मौके पर मौजूद आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार व अन्य आरपीपएफ कर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए सभी को रेल ट्रैक से हटने को कहा. कुछ देर में बाद ही रेल ट्रैक खाली हो गया. चक्का जाम को लेकर आरपीएफ की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पूरी तैयारी की गयी थी. धनबाद से ही आरपीएफ के कर्मी कोडरमा में तैनात थे. हालांकि जाम के दौरान सिविल सोसाइटी मांग पत्र लेने के लिए कोई भी रेलवे अधिकारी सामने नहीं आये. इस पर लोगों ने रोष जताया. सभा की अध्यक्षता सिविल सोसाइटी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र साव व संचालन जिला सचिव भागीरथ सिंह ने किया.
राजेंद्र साव ने कहा कि लोग दो वर्ष से नवादा में कोडरमा-कोवाड़ पैसेंजर ट्रेन की ठहराव की मांग कर रहे है. इस छोटी सी मांग के लिए भी दो वर्ष से आंदोलन के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. महिला मोरचा की संयोजिका रेणु मेहता ने कहा कि नवलशाही पुलिस की मनमानी नहीं रूक रही. हॉकर्स यूनियन के अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि रेलवे एक्ट की धारा 144 संशोधन कर देश में हॉकरों को वैधता प्रदान करने के लिए पिछले डेढ़ वर्ष से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, पर सुनवाई नहीं हो रही है. सरकार आंदोलन को दबाने का काम करती है. मुख्य वक्ता सिविल सोसाइटी के संयोजक उदय द्विवेदी ने कहा कि इतने लंबे समय से केंद्र व राज्य सरकारों से अनुरोध पूर्वक मांगों को लेकर आवाज उठायी जा रही है. इसके बावजूद कोई सुनने को तैयार नहीं है. ट्रेन ठहराव व अन्य मांगों को लेकर पूर्व सूचना के बावजूद आज रेलवे का कोई अधिकारी स्मार पत्र तक लेने नहीं आया.
यह सरकार के दंभ व तानाशाही का प्रतीक है. उन्होंने एलान किया कि इस रवैये के खिलाफ 15 नवंबर को शहीद बिरसा मुंडा जयंती पर कोडरमा जंक्शन पर अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम किया जायेगा. सभा को मोहन सिंह, संजय गुप्ता, माधो सिंह आदि ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन महिला मोरचा की सह संयोजिका सावित्री तिवारी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement