Advertisement
सिलंबम प्रतियोगिता में दो खिलाड़ी सफल
झुमरीतिलैया : चौथी राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर व सीनियर सिलंबम प्रतियोगिता में कोडरमा के दो खिलाड़ी ने झारखंड से शामिल हुए थे. प्रतियोगिता बिहार के पटना स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता में जिले के वासिम वारसी ने तीन स्पर्धा में भाग लिये थे. सिंगल स्टिक, डबल स्टिक और स्टिक फाइट […]
झुमरीतिलैया : चौथी राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर व सीनियर सिलंबम प्रतियोगिता में कोडरमा के दो खिलाड़ी ने झारखंड से शामिल हुए थे. प्रतियोगिता बिहार के पटना स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता में जिले के वासिम वारसी ने तीन स्पर्धा में भाग लिये थे. सिंगल स्टिक, डबल स्टिक और स्टिक फाइट उन्होंने तीनों स्पर्धा में झारखंड के लिए कांस्य पदक प्राप्त किया. वहीं समीर कुरैशी ने दो स्पर्धा में झारखंड की ओर से खेला था.
तलवार में स्वर्ण तथा स्टिक फाइट में रजत पदक प्राप्त किया. पदक विजेताओं को कोडरमा जिला सिलंबम संघ के सचिव अनिल सिंह, जिला खेल पदाधिकारी आनंदी पांडेय, सीएच उवि के प्राचार्य कार्तिक तिवारी व कोडरमा जिला सिलंबम संघ के संयुक्त सचिव सह मुख्य प्रशिक्षक आकाश सेठ ने बधाई देते हए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement