Advertisement
विवाहिता को मार-पीट कर घर से निकाला
चौपारण. प्रखंड के ग्राम पंचायत चयखुर्द निवासी शबनम खातून ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप ससुरालवालों पर लगाया है़ इस संबंध में शबनम के आवेदन पर कांड संख्या 168/16 के तहत मामला दर्ज किया गया है़ दर्ज प्राथमिकी में शबनम के पति मो इसलाम एवं जेठ […]
चौपारण. प्रखंड के ग्राम पंचायत चयखुर्द निवासी शबनम खातून ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप ससुरालवालों पर लगाया है़ इस संबंध में शबनम के आवेदन पर कांड संख्या 168/16 के तहत मामला दर्ज किया गया है़
दर्ज प्राथमिकी में शबनम के पति मो इसलाम एवं जेठ मो तौरेज अहमद सहित नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़
शबनम ने आवेदन में कहा है कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व मुसलिम रीति रिवाज से उक्त गांव के मो इसलाम के साथ हुआ था़ शादी के समय शबनम के मायके वालों ने अपने औकात के मुताबिक दान दहेज दिया था. इसी बीच शबनम को एक लड़की भी हुई़ उसके बाद दहेज की मांग को लेकर विवाद हो गया़ ससुरालवालों ने शबनम को मारपीट कर घर से निकाल दिया़ उसकी छोटी बच्ची को अपने पास रख लिया़ शबनम के मायके और ससुराल आस पास में ही है़ जब शबनम 17 सितंबर को अपने भतीजे को बच्ची को लाने ससुराल भेजी़ उसके बाद पुन: ससुराल वालों ने शबनम के मायके आकर मारपीट की है़ शबनम ने थाना प्रभारी से उक्त आरोपित लोगो को गिरफ्तार करने की मांग की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement