Advertisement
हड़ताल से चरमरायी शिक्षा व्यवस्था
परेशानी. 391 स्कूलों में लटके ताले, पढ़ाई के साथ मध्याह्न भोजन भी बाधित कोडरमा बाजार : जिले के पारा शिक्षक अपनी एक सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. इससे जिले में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. हड़ताल से करीब 391 प्राथमिक और नव प्राथमिक विद्यालयों में ताला लटकने की सूचना […]
परेशानी. 391 स्कूलों में लटके ताले, पढ़ाई के साथ मध्याह्न भोजन भी बाधित
कोडरमा बाजार : जिले के पारा शिक्षक अपनी एक सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. इससे जिले में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. हड़ताल से करीब 391 प्राथमिक और नव प्राथमिक विद्यालयों में ताला लटकने की सूचना है. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के आह्वान पर हड़ताल पर गये पारा शिक्षकों की संख्या जिले में 1859 है और नवप्राथमिक, प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों की संख्या 740 है. इनमें 391 नवप्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय हैं.
इन विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य पारा शिक्षकों के भरोसे रहने से हड़ताल के कारण इन विद्यालयों में ताले लटक गये हैं. जिले के कई ऐसे विद्यालयों से स्कूली बच्चों को वापस लौटते देखा गया. पारा शिक्षकों की हड़ताल से वे विद्यालय भी प्रभावित हैं, जहां पर इनकी संख्या अधिक है. ज्ञात हो की पारा शिक्षक खुद को सहायक शिक्षक में समायोजित करने की एक सूत्री मांग को लेकर संघ के प्रदेश इकाई के आह्वान पर हड़ताल पर गये हैं.
उनके हड़ताल पर जाने से मध्याह्न भोजन भी बाधित हो गया है. परियोजना कर्मी भी हड़ताल पर, काम-काज बाधित : इधर, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 14 सितंबर से सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत परियोजना कर्मी भी हड़ताल पर डटे हैं. हड़ताल में प्रखंडों के बीपीओ, एपीओ, एडीपीओ, जेइ, लेखपाल समेत विभिन्न कर्मियों के शामिल होने से परियोजना का सारा कार्य ठप पड़ा हुआ है. स्कूली बच्चों के बैंक खाता खोलने, दैनिक रिपोर्ट भेजने समेत विभिन्न कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement