Advertisement
भाकपा ने निकाली दावेदारी रैली
भाजपा जब से सता में आयी है, तब से दलितों व अल्पसंख्यकों पर हमला बढ़ा है: विनोद सिंह झुमरीतिलैया : भाकपा माले ने गुरुवार को शहर में दावेदारी रैली निकाली. रैली शीतल छाया होटल के निकट से निकाली गयी, जो ओवरब्रिज होते हुए झंडा चौक पर पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. रैली में देश […]
भाजपा जब से सता में आयी है, तब से दलितों व अल्पसंख्यकों पर हमला बढ़ा है: विनोद सिंह
झुमरीतिलैया : भाकपा माले ने गुरुवार को शहर में दावेदारी रैली निकाली. रैली शीतल छाया होटल के निकट से निकाली गयी, जो ओवरब्रिज होते हुए झंडा चौक पर पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. रैली में देश में दलितों, अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के लिए मोदी व रघुवर सरकार शर्म करो, गो रक्षा दल व आरएसएस पर प्रतिबंध लगाओ आदि नारे लगाये जा रहे थे.
झंडा चौक पर आयोजित सभा में मुख्य वक्ता बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि भाजपा जब से देश व राज्य की सता में आयी है, तब से दलितों व अल्पसंख्यकों पर हमला बढ़ा है. गुजरात के ऊना में दलितों की पिटाई इस बात की प्रमाण है कि भाजपा सामंतियों व शोषक लोगों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जीएसटी बिल पास कर अमीर व गरीबों के बीच समान टैक्स लागू कर अमीरों के हित में काम रही है.
राज्य की रघुवर सरकार अडाणी को दुमका में कौड़ी की भाव में किसानों की जमीन देकर किसानों के साथ अन्याय कर रही है. साथ ही इसकी खिलाफत करनेवालों पर गोली चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि रामगढ़ की इनलैंड पावर प्लांट में दो किसानों की हत्या कर दी गयी. लातेहार, हजारीबाग व पेलावल में मवेशी ले जा रहे लोगों पर हुआ हमला यह साबित करता है कि सरकार धर्म व मजहब के नाम पर राज्य को बांटकर कमजोर कर रही है. राज्य कमेटी सदस्य श्यामदेव यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में वादा किया था कि कोडरमा के अबरख को हीरे की तरह चमकायेंगे. वहीं मोदी अबरख व्यवसायी व अबरख में काम कर रहे मजदूरों को अवैध घोषित कर अन्याय कर रहे है.
सभा की अध्यक्षता जिला सचिव मोहन दता व संचालन श्यामदेव यादव ने किया. सभा को पूर्व जिप सदस्य बासुदेव यादव, रामधन यादव, ईश्वरी राणा, राजकुमार पासवान, शंभु पासवान, बीरेंद्र यादव, सविता सिंह, इब्राहिम अंसारी, असगर अंसारी, रामप्रसाद यादव, राजेंद्र यादव, तुलसी राणा, रानी देवी, एम चंद्रा ने भी अपने विचार रखें. मौके पर प्रेम प्रकाश, शंभु पासवान, बसंती देवी, रवींद्र भारती, मुन्ना यादव, राजेंद्र यादव, विजय पासवान समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement