23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदघाटन से पूर्व करोड़ों का पुल क्षतग्रिस्त

कोडरमा : पुल का पिलर बारिश से नीचे धंस गया.सतगावां के अंबाबाद में छोटनर नदी पर पांच करोड़ की लागत से बन रहा है पुलबहने से बचे सात मजदूर, विशेष प्रमंडल के इइ ने लिया जायजासतगावां. जिले में पिछले चार दिन से हो रही बारिश ने विकास कार्यों की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख […]

कोडरमा : पुल का पिलर बारिश से नीचे धंस गया.सतगावां के अंबाबाद में छोटनर नदी पर पांच करोड़ की लागत से बन रहा है पुलबहने से बचे सात मजदूर, विशेष प्रमंडल के इइ ने लिया जायजासतगावां. जिले में पिछले चार दिन से हो रही बारिश ने विकास कार्यों की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है. सतगावां प्रखंड के अंबाबाद पंचायत में छोटनर नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से बन रहा पुल उदघाटन से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गया.

पीडब्ल्यूडी रोड से अंगार पथ पर छोटनर नदी पर पुल का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. अभी पहुंच पथ व गार्डवाल का निर्माण चल रहा था. तभी बारिश में पुल का पिलर संख्या छह क्षतिग्रस्त होकर धंस गया. इस दौरान बारिश से बचने के लिए पुल के नीचे खड़े सात मजदूर पानी के तेज बहाव में बहने से बच गये. उक्त पुल का निर्माण जयनगर के बीके इंटरप्राइजेज द्वारा कराया जा रहा है. गार्डवाल निर्माण में लगे मजदूर गुरुवार की देर शाम बारिश से बचने के लिए पुल के नीचे जा छिपे.

इस दौरान बारिश के तेज बहाव में पुल का एक पिलर धंसने की जोर से आवाज आयी. मजदूर बचने के लिए इधर-उधर भागे, पर पानी में फंस गये. शोर-मचाने पर आसपास के लोगों ने बचाव कार्य शुरू किये, तो मजदूर बांस बल्ली के सहारे निकले. बाद में लोगों ने देखा की पुल का पिलर संख्या छह पूरी तरह नीचे धंस गया है. साथ ही पुल भी बीच में झुक गया है. यहीं नहीं रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है. करीब पांच करोड़ की लागत से बन रहे इस पुल के उदघाटन से पहले ही क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है. यह पुल अंबाबाद, अंगार, समेयडीह की ग्रामीण जनता के लिए उपयोगी होगा, पर पहले ही क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गयी है.

इधर, पुल का पिलर धंसने की सूचना मिलने पर विशेष प्रंमडल के कार्यपालक अभियंता सलील किशोर दुबे सतगावां पहुंच व पुल निर्माण स्थल पर जाकर जायजा लिया. जयनगर की एजेंसी को 4.16 करोड़ का हो चुका है भुगतानछोटनर नदी पर पुल का निर्माण जयनगर के मकतपुर मधवाटांड़ की बीके इंटरप्राइजेज नामक कंपनी करा रही है. इसके प्रोपराइटर वीरेंद्र यादव बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार इस पुल का निर्माण पांच करोड़, दो लाख, 64 हजार की लागत से होना है. इसमें चार करोड़, 16 लाख, 50 हजार का भुगतान संबंधित संवेदक को किया जा चुका है. योजना की शुरुआत 10-6-2015 को हुई निर्माण कार्य 9-6-2017 तक पूरा करना था. पुल निर्माण का शिलान्यास 30 अगस्त 2014 को पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया था.

इस पुल में कुल आठ स्पैन पिलर बनाये गये हैं. इसमें से एक पिलर छह नंबर का धंसने की सूचना है.जांच के बाद होगी कार्रवाई = विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सलील किशोर दुबे ने बताया कि पुल निर्माण में कुछ गड़बड़ी बरती गयी होगी. सामान्यत: बारिश से इस तरह नहीं होता है. तकनीकी रूप से कोई लापरवाही सामने आयेगी. फिलहाल इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. जांच में अगर गड़बड़ी की पूरी पुष्टि होती है, तो संबंधित एजेंसी व उसके ठेकेदार पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें