23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को छह माह तक सिर्फ मां का दूध पिलायें

कोडरमा : स्वयंसेवी संस्था समर्पण व क्रेज की ओर राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत बसधरवा आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण उत्सव कार्यक्रम के साथ अभियान का समापन हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि सीडीपीओ साधना चौधरी व संस्था के सचिव इंद्रमणि साहू उपस्थित थे. सीडीपीओ साधना चौधरी ने गर्भवती माताओं के खान-पान, टीकाकरण, पोषण, साफ-सफाई, गोद […]

कोडरमा : स्वयंसेवी संस्था समर्पण व क्रेज की ओर राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत बसधरवा आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण उत्सव कार्यक्रम के साथ अभियान का समापन हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि सीडीपीओ साधना चौधरी व संस्था के सचिव इंद्रमणि साहू उपस्थित थे. सीडीपीओ साधना चौधरी ने गर्भवती माताओं के खान-पान, टीकाकरण, पोषण, साफ-सफाई, गोद भराई के रस्म-रिवाज, गांव में प्रचलित परंपरा और अवधारणाओं आदि की जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड में कुपोषण के मामले बढ़ रहे हैं. इससे निजात दिलाना हम सभी माताओं का कर्तव्य हैं. उन्होंने कहा कि छह माह तक बच्चों को कोई ऊपरी आहार नहीं दें, सिर्फ मां का दूध ही दें. उन्होंने कहा कि बच्चे को पहले खिरसा दूध ही दें.

इससे बच्चों को हर तरह का पौष्टिक आहार मिल जाता है और कुपोषण से मुक्ति भी. संस्था के सचिव इंद्रमणि साहू ने पिछले एक सप्ताह से चलाये जा रहे इस अभियान की जानकारी देते हुए कहा अपने व्यवहार व कार्यशैली में बदलाव लाकर जच्चे-बच्चे को बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए 1000 दिन की देख-रेख, गर्भावस्था व धात्री अवस्था के दौरान अतिरिक्त आहार व आसपास की साफ-सफाई की जरूरत है.

सेविका संध्या राय ने आंगनबाड़ी की छह सेवाओं व सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बच्चों को नियमित आंगनबाड़ी केंद्र भेजने की अपील की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रियंका देवी, पिंकी देवी, विनिता देवी, बसंती देवी, मेरियन सोरेन, संस्था के दीपक कुमार, मुकेश कुमार, कुंती देवी, कलिया देवी, सीता देवी, सुमा देवी, सुनीता देवी, रीना देवी, मीना देवी, सेविका गीता कुमारी, सहायिका मंजू बाला समेत दर्जनों महिलाएं शामिल हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें