27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुहागिनों ने अखंड सुहाग का मांगा वरदान

सुहागिनों ने अखंड सुहाग का मांगा वरदान जिले में धूमधाम से मनाया तीज पर्व 4कोडपी21. कोडरमा में हरितालिका तीज का व्रत करती शिक्षा मंत्री.4कोडपी22. डोमचांच में व्रत करती सुहागिन महिलाएं.कोडरमा बाजार. अमर सुहाग की प्रतीकात्मक हरि तालिका तीज पर्व रविवार को पूरे जिले में भक्तिभाव और पारंपरिक तरीके से मनाया गया. तीज पर्व को लेकर […]

सुहागिनों ने अखंड सुहाग का मांगा वरदान जिले में धूमधाम से मनाया तीज पर्व 4कोडपी21. कोडरमा में हरितालिका तीज का व्रत करती शिक्षा मंत्री.4कोडपी22. डोमचांच में व्रत करती सुहागिन महिलाएं.कोडरमा बाजार. अमर सुहाग की प्रतीकात्मक हरि तालिका तीज पर्व रविवार को पूरे जिले में भक्तिभाव और पारंपरिक तरीके से मनाया गया. तीज पर्व को लेकर जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर अवस्थित वस्त्र, पूजा भंडार समेत अन्य दुकानों में अधिक भीड़ देखी गयी. सुहागिन महिलाएं त्योहार को लेकर जरूरत की चीजें खरीदने में मशगूल दिखी. 24 घंटों के निर्जला उपवास रखकर महिलाओं ने 16 श्रृंगार कर शाम को माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर ईश्वर से अमर सुहाग का वरदान मांगा. राज्य की शिक्षा मंत्री सह कोडरमा विधायक डाॅ नीरा यादव अपने आवास पर तीज की पूजा कर ईश्वर से अमर सुहाग की कामना की. इधर, डोमचांच व आसपास क्षेत्रों तेतरियाडीह, महथाडीह, बेहराडीह, ढाब, ढोढ़ाकोला, बंगाखलार, सपही, बंगाय, दुरोडीह में तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया व अपने पति की दीर्घायु की कामना की. वहीं, झुमरीतिलैया, जयनगर, चंदवारा, मरकच्चो, सतगावां समेत विभिन्न क्षेत्रों में भी सुहागिन महिलाओं ने तीज का व्रत कर अपने पति के दीर्घायु की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें