झुमरीतिलैया : कैलाश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित सेक्रेड हर्ट स्कूल में मंगलवार को उन वीर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर सामूहिक राष्ट्रगान गाकर उन्हें नमन किया गया.
जो देश के प्रति हंसते-हंसते अपनी जान की बाजी लगाकर हमें अंग्रेजों के शासन से मुक्ति दिलायी. मौके पर विद्यालय प्राचार्य शैलेश कुमार ने कहा कि हम भारतवासी बहुत दिनों तक गुलामी की जंजीरों में खटकते रहें, लेकिन हमारे देश के वीर सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगाकर उन फिरंगियों से मुक्ति दिलायी. इस 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम विद्यालय परिवार उन्हें याद कर नमन करते हैं. विद्यालय निदेशक प्रमोद कुमार ने कहा कि हम सभी को उन्हें नमन और याद करना चाहिए. जिन्होंने देश के प्रति अपनी जान की बाजी लगा दी. मौके पर दीपक सर्राफ, राकेश पांडेय, सुबोध चंद्र झा, कमलदीप साव, सुनील सिंह, चंदन पांडेय, शंकर कुमार, राजन कुमार, अजय कुमार सिंह, संजय सिन्हा, आसिफ रिजवी, जेपी सिंह, सीमा जैन, मेघा बड़गवे समस्त शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित थे.
कोडरमा बाजार. जिला शिक्षा पदाधिकारी पीपी झा के निर्देश पर मंगलवार को जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों में सुबह 11 बजे जरा याद करो कुरबानी कार्यक्रम का आयोजन कर देश के शहीदों को न केवल याद किया गया, बल्कि शिक्षकों व स्कूली बच्चों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित की.
उवि कोडरमा में प्राचार्य लाल बहादुर सिंह, परियोजना बालिका उवि में प्राचार्य नवल किशोर सिंह समेत विभिन्न स्कूलों में प्राचार्य के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कई विद्यालयों में देश पर अपनी बलिदानी देने वाले शहीदों की जानकारी स्कूली बच्चों को दी.