कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया समेत जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. सैनिक स्कूल में प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी ले कर्नल एके रजक, उप प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर संजय कुमार, सिनियर मास्टर कविता प्रकाश ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया. प्राचार्य वीके भट्ट ने कर्नल गैडियाक स्टेडियम में परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी दी. प्राचार्य ने झंडोत्तोलन किया. वहीं 327 कैडेटों की 12 टुकड़ियों ने परेड का प्रदर्शन किया. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि हमें अपनी कर्तव्य निष्ठा व कर्तव्य से जो आजादी मिली है, उसे संभाल कर रखना है. कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा के लिए शिक्षक व कर्मचारियों को प्राचार्य ने सम्मानित किया.
सम्मानित होनेवालों में ए नंदा, डीएन पांडेय, राजेश कुमार, संजय सिंह, कल्पना कुमार, एनएस टोप्पनो, वीके शुक्ल, प्रतीक पांडेय, एसएस पालित, पीके साहू, दिलीप दत्ता, एसएन चौबे, अर्जुन कुमार, अशोक कुमार, सौरव, सिंकदर, शिशिर, धीरज, मृत्युंजय, हवलदार एमके शर्मा, महेश्वर प्रसाद, रवींद्र कुमार, एआर प्रजापति, सुरेश रविदास, मुंशी राम, पाचू राम के अलावा जयहिंद आवासीय के संतोष कुमार, निख्त राशीद, प्रवीण कुमार, मंसूर आलम, शबनम आदि शामिल हैं.इधर तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में प्राचार्य राजीव कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन कर एकता व अखंडता की रक्षा का संदेश दिया. इसके अलावा झुमरीतिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में संचालिका संगीता शर्मा, सेक्रेट हर्ट में प्राचार्य शैलेश कुमार, निदेशक प्रमोद कुमार, क्लोरोफिल स्कूल में पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, डीएवी स्कूल में विद्यावती परमार, ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में प्राचार्या डॉ संगीता कुमारी, बचपन प्ले स्कूल में प्राचार्या अल्पना तिवारी, झारखंड पब्लिक स्कूल इंदरवा में अब्दुल रहमान, एसबीसीपीएस चाराडीह में निदेशक अनिल कुमार, एकरा पब्लिक स्कूल में मो फिरोज ने झंडोत्तोलन किया.
चित्रगुप्त नगर स्थित मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार अभय, ब्लॉक रोड स्थित तैलिक साहू भवन में बालेश्वर साव ने तिरंगा फहराया. कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों व विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. महिला थाना में थाना प्रभारी दीपांजली तिर्की, महिला महाविद्यालय में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, जिला पेंशनर्स कार्यालय में अध्यक्ष नारायण मोदी, अनंतडीह कमयडीह में सपा जिला अध्यक्ष सुभाष राणा, राजकीय पॉलिटेक्निक में प्राचार्य राजेश कुमार, परियोजना बालिका उवि में प्राचार्य नवल किशोर सिंह, कस्तूरबा में वार्डेन विभा कुमारी, उवि कोडरमा में प्राचार्य लाल बहादुर सिंह, किंडर गार्टेन स्कूल में सुनील कुमार, बीआर इंटरनेशनल स्कूल चाराडीह में ओमप्रकाश कुमार, उत्क्रमित उवि इंदरवा देहाती में प्राचार्य सुभाष चंद्र ने झंडोत्तोलण किया. समाजसेवी गोपाल यादव, जिप सदस्य रेखा देवी, उपप्रमुख बृजनंदन यादव, यमुना यादव के द्वारा पौधरोपण किया गया. उत्क्रमित मवि बहेरवाटांड़ में प्राचार्य सुरेश कुमार, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल झरीटांड़ में निदेशक राजकुमार यादव, कोडरमा बाइपास स्थित डीपीएस किड्स में निदेशक संतोष सिंह, स्वामी विवेकानंद पब्लिक उवि बुचीटांड में प्राचार्य चंद्रदेव यादव, जेजे कालेज में प्राचार्य युगल किशोर ने झंडोत्तोलन किया.