22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चयनित स्कूलों में कल से शुरू होगा स्वच्छता सप्ताह

कोडरमा बाजार : जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन गंभीर है. लोग आगे बढ़ कर शौचालय निर्माण में रूचि लें, इसके लिए कई स्तर से प्रयास जारी है. इसके बावजूद जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कार्य की गति धीमी है. 67748 शौचालय निर्माण का लक्ष्य […]

कोडरमा बाजार : जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन गंभीर है. लोग आगे बढ़ कर शौचालय निर्माण में रूचि लें, इसके लिए कई स्तर से प्रयास जारी है. इसके बावजूद जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कार्य की गति धीमी है.
67748 शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है. इसके विरुद्ध अबतक काफी कम शौचालय बने हैं. अधिक से अधिक लोग शौचालय निर्माण के लिए आगे आयें, इसके लिए एक तरफ जहां प्रशासनिक अधिकारी लगे हुए हैं, वहीं साप्ताहिक समीक्षा कर कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. दूसरी ओर खुले में शौच करने से होनेवाली समस्याओं से लोगों को आगाह करते हुए उन्हें शौचालय निर्माण के लिए कई स्तर पर प्रेरित भी किया जा रहा है.
हर हाल में निर्धारित अवधि के अंदर कोडरमा जिले को ओडीएफ करना है. उक्त जानकारी प्रेस वार्ता आयोजित कर उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने गुरुवार को दी. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को और गति देने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर कार्यशाला का आयोजन झुमरीतिलैया में किया गया है. इसमें राज्य स्तर के वरीय पदाधिकारी के अलावा तकनीकी पदाधिकारी शमिल रहेंगे.
डीसी ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के 6-6 चयनित स्कूलों में 6 अगस्त से 13 अगस्त तक स्वच्छता सप्ताह मनाया जायेगा.
इस दौरान बच्चों को हाइजीन, स्वच्छता और शुद्ध जल उपयोग करने की जानकारी के साथ -साथ इन चयनित स्कूलों में प्रथम चरण में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. 10 से 18 अगस्त तक प्रत्येक प्रखंड की पंचायतों में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन ब्लॉक और जिला स्तर के पदाधिकारियों के नेतृत्व में किया जायेगा. शिविर के दौरान वैसे लोगों को चयनित किया जायेगा, जिनके पास शौचालय की सुविधा नहीं है. वहीं पर उन्हें शौचालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जायेगी.
डीसी ने कहा कि शौचालय निर्माण के तुरंत बाद 10 हजार तथा फोटो अपलोड होते ही योजना की शेष राशि दो हजार दी जायेगी. यदि अर्हता रखनेवाले कोई व्यक्ति यह दावा प्रस्तुत करता है, कि उन्होंने खुद की राशि से शौचालय का निर्माण किया है, तो उन्हें भी योजना की राशि दी जायेगी. एक हजार रुपये का किसान विकास पत्र भी दिया जायेगा.
‘मेरे घर में है शौचालय’ का लिया जा रहा है शपथ पत्र
कोडरमा जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए घर घर का सर्वे कर शपथ पत्र लिया जा रहा है. अब तक 127 लोगों ने मेरे घर में है शौचालय से संबंधित शपथ पत्र जमा किया है. डीसी ने जिले के समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों समेत विभिन्न व्यवसाय से जुड़े लोगों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों से अपील की है कि जिले को ओडीएफ मुक्त करने के लिए इस तरह के शपथ पत्र अवश्य दें, ताकि शौचालय विहीन घरों की वास्तविक जानकारी मिल सके.
अक्तूबर में डोमचांच और चंदवारा होंगे ओडीएफ मुक्त
डीसी ने कहा कि जिले के डोमचांच और चंदवारा प्रखंड को इसी वर्ष के अक्तूबर माह में ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए कार्य तेजी से चल रहा है. लोगों को स्वच्छता अभियान में जोड़ने के लिए फ्रेंडशिप बैंड की तर्ज पर स्वच्छता बैंड कार्यक्रम चालू किया जायेगा. लोगों को स्वच्छता बैंड बांधे जायेंगे. इस मौके पर कार्यपालक अभियंता पीएचइडी विनोद कुमार, सहायक अभियंता सुशील कुमार, विनीत आनंद, रंजीत कुमार व डीपीआरओ राहुल भारती मौजूद थे.
15 अगस्त तक चोपनाडीह बनेगा ओडीएफ
डीसी ने बताया कि आदर्श सांसद ग्राम योजना के तहत चयनित मरकच्चो प्रखंड की चोपनाडीह पंचायत को 15 अगस्त तक ओडीएफ कर दिया जायेगा. इसके लिए प्रयास जारी है. छह अगस्त को यूनिसेफ की टीम चोपनाडीह पहुंच रही है. टीम एक सप्ताह तक वहां रह कर शौचालय निर्माण कार्य की जांच करेगी. जांच के बाद प्रतिवेदन समर्पित किया जायेगा. प्रतिवेदन के आधार पर उक्त पंचायत को ओडीएफ मुक्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें