Advertisement
गरीबों के लिए जंजाल बना प्रधानमंत्री आवास योजना
कोडरमा बाजार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना विभागीय लापरवाही के कारण गरीबों के लिए जी का जंजाल बन गया है. वित्तीय वर्ष 2015-2016 में केंद्र की उक्त महत्वाकांक्षी योजना के लिए झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र के 352 और नगर पंचायत क्षेत्र के 97 गृह विहीन/कच्चे मकान वाले लोगों को योजना […]
कोडरमा बाजार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना विभागीय लापरवाही के कारण गरीबों के लिए जी का जंजाल बन गया है. वित्तीय वर्ष 2015-2016 में केंद्र की उक्त महत्वाकांक्षी योजना के लिए झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र के 352 और नगर पंचायत क्षेत्र के 97 गृह विहीन/कच्चे मकान वाले लोगों को योजना का लाभ देने के लिए बतौर लाभुक चयन किया गया था. चालू वित्तीय वर्ष में योजना मद में आवंटन भी प्राप्त हो गया.
धीमी गति में विभागीय प्रक्रिया पूरी की गयी, अब बरसात के मौसम में लाभुकों को कहा गया की नींव खुदवाने के बाद प्रथम किश्त की राशि दी जायेगी. लाभुकों ने विभागीय आश्वासन मिलने पर अपने पुराने आशियाने को तोड़ कर कर्ज लेकर किसी तरह नींव की खुदाई कर तो ली, लेकिन हाल यह है कि पिछले 20 दिनों से योजना की प्रथम किस्त लेने के लिए वे कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं, जबकि गत सप्ताह डीसी को अध्यक्षता में आयोजित बैठक में योग्य लाभुकों को योजना की प्रथम किस्त खाते में शीघ्र भेजने का निर्देश दिया गया था. वर्तमान में कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र के 97 लाभुकों में से लगभग 75 लाभुक नींव खुदाई कर प्रथम किस्त की राशि का इंतजार कर रहे हैं. यही स्थिति झुमरी तिलैया नगर पर्षद क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की हैं.
भौतिक सत्यापन के कारण देरी, जल्द जायेगी प्रथम किस्त की राशि
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम व नगर पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा ने बताया कि योजना स्वीकृत होने के बाद नये आदेश के तहत सीओ से लाभुकों के योजना स्थल का भौतिक सत्यापन करवाना था. वह अब पूरा हो गया है, एक सप्ताह के अंदर लाभुकों के खाते में राशि भेज दी जायेगी. इधर, नपं के सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि कुछ लाभुकों के साथ एकरारनामा नहीं हुआ था, उसे पूरा कर लिया गया है. सीओ से भी योजना स्थल का सत्यापन हो चुका है. शीघ्र ही लाभुकों को योजना की प्रथम किस्त बैंक के माध्यम से भेजी जायेगी.
क्या है योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक एक में ऐसे गरीबों को योजना का लाभ दिया जाना है, जिनके कच्चे मकान हो या अपनी जमीन हो और गृह विहीन हो. योजना के तहत प्रति लाभुक को दो लाख 25 हजार रुपये आवास निर्माण के लिए तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभुक का अपना शौचालय नहीं होने पर अतिरिक्त 12 हजार शौचालय निर्माण के लिए दिया जाना है. इसमें नींव खुदाई करने पर योजना की प्रथम किस्त 45 हजार सीधे लाभुक के खाते में देना है. दूसरी किस्त 67500 रुपये आवास के प्लिंथ निर्माण के बाद, तीसरी किस्त 45 हजार लिल्टन के लिए और चौथी किस्त 67500 रुपये ढलाई के लिए देने का प्रावधान है.
क्या कहते हैं लाभुक
नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्ड के लाभुक उज्जवल कुमार घोष, अनीता देवी, रेखा देवी, चेतनी देवी, उर्मिला देवी, बेबी देवी, पूनम देवी, रत्न लाल, किशुन प्रसाद सिंह, शिव शंकर राम आदि ने कहा कि आवास योजना का लाभ लेने के लिए पुराने घर को उजाड़ दिये. फिलहाल भाड़े के घर में किसी तरह रह रहे हैं. काफी परेसानी हो रही है. योजना के तहत खुदवायें गये नींव भी बारिश से भर गयी है. उसे भी दोबारा खुदवाना पड़ेगा. यदि समय पर राशि नहीं मिली, तो कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement