27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोल बम से गूंजे शिवालय

कोडरमा/चंदवारा : सावन की दूसरी सोमवारी पर भगवान भोले शंकर की पूजा-अर्चना के लिए शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. जिला मुख्यालय स्थित ध्वजाधारी धाम के अलावा झुमरीतिलैया के विभिन्न शिवालयों में महिलाओं के साथ ही बच्चों, लड़कियों व अन्य ने भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक पर पूजा-अर्चना कर भगवान […]

कोडरमा/चंदवारा : सावन की दूसरी सोमवारी पर भगवान भोले शंकर की पूजा-अर्चना के लिए शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी.
जिला मुख्यालय स्थित ध्वजाधारी धाम के अलावा झुमरीतिलैया के विभिन्न शिवालयों में महिलाओं के साथ ही बच्चों, लड़कियों व अन्य ने भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक पर पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ से अपने परिवार के लिए मंगल कामना की. कई मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी.
जिले के ग्रामीण इलाकों सतगावां, जयनगर, डोमचांच, मरकच्चो, चंदवारा में स्थित शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. इधर, चंदवारा के पुतो स्थित दुमुहानी धाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा करने के लिए पहुंची. दुमुहानी नदी पर स्थित मंदिर में जहां श्रद्धालुओ ने पूजा-अर्चना की. कई श्रद्धालु यहां अपनी मन्नत पूरी करने के लिए विशेष पूजा अर्चना कर रहे हैं. कई लोगों द्वारा लंगर का आयोजन किया गया. वहीं श्रद्धालु भजन कीर्तन का भी आनंद ले रहे है. सोमवार को करौंजिया गांव के ग्रामीणों के अलावा चंदवारा प्रेमचंद राम, शंकर यादव व अन्य की मदद से लंगर का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से प्रमुख लीलावती देवी, जिप सदस्य अमृता सिंह शामिल हुई. दोनों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि की कामना की. मौके पर विजया लक्ष्मी पांडेय, पुजारी सुरेश पंडितमौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें