Advertisement
हर मोरचे पर असफल है भाजपा सरकार : महादेव
भाकपा जिला कार्यकारिणी की बैठक जयनगर : भाकपा जिला कार्यकारिणी बैठक हीरोडीह में पुरुषोतम यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कार्य रिपोर्ट पेश किया. जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. निर्णय लिया गया कि 11 जुलाई को समाहरणालय के समक्ष आहूत धरना प्रदर्शन में जयनगर से […]
भाकपा जिला कार्यकारिणी की बैठक
जयनगर : भाकपा जिला कार्यकारिणी बैठक हीरोडीह में पुरुषोतम यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कार्य रिपोर्ट पेश किया. जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. निर्णय लिया गया कि 11 जुलाई को समाहरणालय के समक्ष आहूत धरना प्रदर्शन में जयनगर से भारी संख्या में लोग भाग लेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए महादेव राम ने कहा कि भाजपा सरकार केंद्र व राज्य में हर मोरचे पर विफल है. इस सरकार ने स्थानीय नीति के नाम पर स्थानीय युवाओं को छलने का काम किया है. अबतक सरकार द्वारा जनहित में कोई काम नहीं किया गया है. खाद्य आपूर्ति योजना के तहत राशन कार्ड के मामले मे भारी गड़बड़ी हुई है.
संपन्न लोगों का कार्ड बना है, पर वास्तविक लाभुक आज भी इस लाभ से वंचित है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों के सचिव अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत गांवो में घूम कर जनता से संपर्क करें. वहीं सहायक जिला सचिव पुरुषोतम यादव ने कहा कि सरकार की गलतियों को खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.
कोडरमा प्रखंड के सहायक अंचल मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि सरकार राशन कार्ड मामले मे जांच से घबरा रही है. मौके पर शमीम खान उर्फ बुलबुल, चंद्रदेव सिंह, काली सिंह, उमा देवी, सोनिया देवी, रामचंद्र यादव, रामेश्वर चौधरी, बलवा देवी, महेश सिंह, जयनगर अंचल मंत्री अर्जुन यादव समेत भारी संख्या में भाकपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement