गांव हमारा है, मिट्टी हमारी है, जंगल हमारा है. ऐसे में हमलोगों का कर्तव्य बनता है कि हम वनों की रक्षा करें
Advertisement
वनों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य
गांव हमारा है, मिट्टी हमारी है, जंगल हमारा है. ऐसे में हमलोगों का कर्तव्य बनता है कि हम वनों की रक्षा करें मरकच्चो : प्रखंड के बरियारडिह वन क्षेत्र के ग्राम सिमरकुंडी में गुरुवार को वन विभाग के पदाधिकारियों व वन समितियों के साथ वन बचाओ जागरूकता को लेकर बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप […]
मरकच्चो : प्रखंड के बरियारडिह वन क्षेत्र के ग्राम सिमरकुंडी में गुरुवार को वन विभाग के पदाधिकारियों व वन समितियों के साथ वन बचाओ जागरूकता को लेकर बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से आरसीसीएफ एचएस गुप्ता, सीसीएफ महेंद्र प्रसाद व डीएफओ एमके सिंह उपस्थित थे.
बैठक में विभिन्न वन समितियों के अध्यक्षों व ग्रामीणों ने अपने-अपने वन क्षेत्र की समस्याएं उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों के सामने रखीं. डगरनवा वन समिति के अध्यक्ष देवकी शर्मा ने चंचाल धाम मे बने चैक डैम की मरम्मत की मांग की और एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने के लिए सड़क बनाने को लेकर विभाग से एनओसी की मांग की. वहीं देवीपुर वन समिति अध्यक्ष छोटू महतो ने वन सुरक्षा के लिए समिति के सदस्यों को साइकिल मुहैया कराने की मांग की. डोमचांच वन समिति अध्यक्ष महेश यादव ने वनों को बचाने के लिए ट्रेंच कटाने की मांग की. मौके पर आरसीसीएफ एचएस गुप्ता ने कहा कि गांव हमारा है, मिट्टी हमारी है, जंगल हमारा है.
ऐसे में हमलोगों का कर्तव्य बनता है की हम वनों की रक्षा करें और अपने क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाते हुए गांव के विकास में अपनी भागीदारी दें. सीसीएफ महेंद्र प्रसाद ने कहा कि आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में है. इसलिए हम सभी को सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण कर पेड़ बचाने का संकल्प लेना चाहिए, तभी हम सुखी जीवन की परिकल्पना कर सकते हैं.
डीएफओ एमके सिंह ने कहा कि ग्रामीण व समितियों की जो भी समस्याएं आयी हैं, उसे जल्द से जल्द निपटारे की कोशिश की जायेगी. मौके पर डोमचांच रेंज आॅफिसर केके ओझा, रेंजर अखिलेश कुमार, फॉरेस्टर सुरेश चौधरी, एमके सिंह, रामेश्वर मुर्मू, सुरेंद्र, जागेश्वर राम, मुंशी राम, राजेंद्र यादव, सुनीता, कलिया, फुलवा देवी, कमला देवी, सोनिया, बड़कू, तिलक राय उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement