Advertisement
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल
कोडरमा बाजार : अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर बीते 23 मई से हड़ताल पर गये अनुसचिवीय कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन बुधवार को जारी रही. समाहरणालय परिसर में हड़ताल पर बैठे कर्मियों की मांगों का समर्थन करने धरना स्थल पर पहुंचे माकपा जिला सचिव रमेश प्रजापति व सीटू नेता संजय पासवान ने सभा को […]
कोडरमा बाजार : अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर बीते 23 मई से हड़ताल पर गये अनुसचिवीय कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन बुधवार को जारी रही. समाहरणालय परिसर में हड़ताल पर बैठे कर्मियों की मांगों का समर्थन करने धरना स्थल पर पहुंचे माकपा जिला सचिव रमेश प्रजापति व सीटू नेता संजय पासवान ने सभा को संबोधित किया.
नेताओं ने कहा कि अनुसचिवीय कर्मियों की मांग सही है. सरकार उनके सात वादाखिलाफी कर रही है. जो कर्मी जनता का काम करते हैं, वे आज मजबूरी में सरकार के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं. सदस्य राजस्व पर्षद की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय कमेटी द्वारा कर्मियों की मांगों पर अनुशंसा के बाद भी सरकार द्वारा सकारात्मक पहल नहीं किये जाने के कारण कर्मी मजबूर होकर धरना पर बैठे हैं.
पासवान ने कहा कि तीन दिन से कर्मी हड़ताल पर बैठे हैं, जनता का काम ठप है, किंतु कोई हस्तक्षेप नहीं कर रहा है. उन्होंने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया. संघ के अध्यक्ष शशि पांडेय ने कहा कि सरकार हमेशा से उनके साथ दोहरी नीति अपना रही है.
सिर्फ कोरा आश्वासन देकर उनके आंदोलन को समाप्त कर दिया जाता है, पर इस बार ऐसा नहीं होगा. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इधर, कोडरमा जिला मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति के जिला संयोजक राम रतन अवध्या ने हड़ताल के समर्थन में कहा कि केंद्र व राज्य के सभी कर्मचारी अनुसचिवीय कर्मचारी के साथ एकताबद्ध हैं. मौके पर राजकुमार दास, सचिव संजय कुमार, तरुण लाल, शैलेंद कुमार, शशि कुमार, उदय बक्शी, रजनी रंजन, शशिकांत मणि,महेश, पंकज, बलदेव, गौतम कुमार सिन्हा, संतोष, तानेश्वर. मंटू कांत, श्रवण, गिरधारी सहित 40 कर्मचारी मौजूद थे.
डिप्लोमा अभियंता संघ ने दिया धरना
समाहरणालय परिसर में डिप्लोमा अभियंता संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता संघ के जनपद सचिव राम प्रवेश चौधरी व संचालन राजीव कुमार ने किया. धरना में वक्ताओं ने कहा कि राज्य अभियंत्रण सेवा नियुक्ति नियमावली 2016 में डिप्लोमाधारी अभियंताओं के प्रोन्नति में घोर उपेक्षा की गयी है. वर्तमान नियमावली न तो व्यवहारिक है और न ही तर्क संगत. एक साजिश के तहत हमारे अधिकारों का हनन किया गया है. धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया.
इसमें कनीय अभियंता के पद पर सिर्फ डिप्लोमाधारी अभियंताओं की नियुक्ति करने, सहायक अभियंता के स्वीकृत पद में से 50 प्रतिशत पद डिप्लोमाधारी अभियंताओं के लिए सुरक्षित करने जिसमे 30 प्रतिशत पद वरीयता द्वारा, 10 प्रतिशत एएमआइइ कोटा द्वारा तथा शेष 10 प्रतिशत पद विभागीय सिमित परीक्षा से भरने आदि की मांग शामिल है. मौके पर रत्नेश प्रसाद, अजीत कुमार, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार, वसीम रजा, मृत्युंजय कुमार, मुकेश कुमार, संजय कुमार दिनकर, रामप्रवेश चौधरी आदि अभियंता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement