30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपाइयों ने बांटी मिठाई, फोड़े पटाखे

कोडरमा : असम व गोड्डा उप चुनाव में हुई भाजपा की जीत पर चारों ओर जश्न का माहौल है. कहीं मिठाईयां बांटी जा रही है, तो कहीं पटाखे फोड़े जा रहे है. जीत पर भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह समेत भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास व वहां की जनता के प्रति आभार जताते […]

कोडरमा : असम व गोड्डा उप चुनाव में हुई भाजपा की जीत पर चारों ओर जश्न का माहौल है. कहीं मिठाईयां बांटी जा रही है, तो कहीं पटाखे फोड़े जा रहे है. जीत पर भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह समेत भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास व वहां की जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के कारण कांग्रेस हारी व भाजपा जीती है.

बधाई देनेवालों में रमेश सिंह, रामचंद्र सिंह, रवि मोदी, प्रकाश राम, डाॅ नरेश पंडित, डाॅ राम सागर सिंह, डाॅ दीपक, वासुदेव शर्मा, विजय राम, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, दिनेश्वर प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, चंद्रशेखर जोशी, अनूप जोशी, नगर अध्यक्ष देव नारायण मोदी, अजय झा, किशोर पंडित, जहीर खान, अजय मिश्रा, दिलीप सिंह, अमर सिंह के नाम शामिल हैं. इधर, कोडरमा प्रखंड भाजपा अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने भी इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति आभार जताया है. बधाई देनेवालों में छटू राम पंडित, सुधीर यादव, बैजनाथ यादव, प्रभु यादव, सुनील पंडित, विनोद यादव, भगवान दास, मनोज यादव, मुकेश मंडल, राजकुमार यादव, सुनील मंडल, जूही दास गुप्ता, संतोष साव, सुरेश यादव, मिथलेश सिंह, सहदेव यादव, दीप नारायण सिंह, फरजाना खातून, यसीन अंसारी के नाम शामिल हैं.

डोमचांच : भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा ने असम में भाजपा की शानदार जीत व गोड्डा उप चुनाव में हुई जीत पर हर्ष जताते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास व क्षेत्र की जनता के प्रति आभार जताया है.उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कुशल नेतृत्व में चुनाव लडा गया और जीत हासिल हुई है. इधर चंदवारा प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अज्जु सिंह, धानेश्वर ठाकुर, बैजनाथ दास, धीरज कुमार, मनोज साव, केबी यादव, रामचंद्र शर्मा आदि ने भी भाजपा की जीत पर हर्ष जताते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति आभार जताया है.

मरकच्चो : गोड्डा विधान सभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमित मंडल के जीत पर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई. इस दौरान पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिठाइयां बांटी तथा तथा एक दूसरे को बधाइयां दी. इस मौके पर बीस सूत्री जिला कमीटी सदस्य तौकिर आलम, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष डा. कार्तिक साव, सदस्य सुनील राणा, डा सदानन्द वर्मा, पोखराज गुप्ता, सकलदेव सिंह, प्रकाश पोद्दार, रविन्द्र पांडेय, शंभु सिंह समेत दर्जनों लोगों के नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें