22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के विकास के प्रति वचनबद्ध : डॉ वर्णवाल

जयनगर : प्रखंड के ग्राम योगियाटिल्हा स्थित शारदा विद्या मंदिर में निजी विद्यालय के संचालक, निदेशक व प्राचार्यों की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह के प्राचार्य डॉ बीएनपी वर्णवाल ने कहा कि शिक्षा के विकास के प्रति सभी निजी विद्यालय वचनबद्ध हैं. इस दिशा मे निरंतर प्रयास किया जा रहा […]

जयनगर : प्रखंड के ग्राम योगियाटिल्हा स्थित शारदा विद्या मंदिर में निजी विद्यालय के संचालक, निदेशक व प्राचार्यों की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह के प्राचार्य डॉ बीएनपी वर्णवाल ने कहा कि शिक्षा के विकास के प्रति सभी निजी विद्यालय वचनबद्ध हैं.
इस दिशा मे निरंतर प्रयास किया जा रहा है. मगर इसमें अभिभावकों का सहयोग भी जरूरी है, अभिभावक व शिक्षक के सामंजस्य से शिक्षा का गुणात्मक विकास होगा. वहीं एक्सीलेंट के निदेशक हीरामन मिस्त्री ने कहा कि सबके संयुक्त प्रयास से शिक्षा का विकास करना है. शिक्षा के साथ साथ बच्चो को संस्कार की भी शिक्षा देनी है.
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिला संघ मे यदि जयनगर की भागीदारी नहीं हुई, तो प्रखंड संघ अपने आप को अलग रखेगा.वक्ताओं ने कहा कि जिला स्तर की तदर्थ कमेटी बनायी जाये और इसमें प्रखंडों को भी भागीदारी दी जाये. यह भी निर्णय लिया गया कि प्रथम सावधि परीक्षा अगस्त माह मे होगी. निर्देश जारी किया गया कि 19 मई को 11 बजे से आदर्श विद्या मंदिर तिलोकरी में आयोजित बैठक में सभी विद्यालयो के छात्रो की सूची संग्रह की जायेगी.
मौके पर आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय बाघमारा के निदेशक रामदेव प्रसाद यादव, प्राचार्य प्रो. दशरथ प्रसाद राणा, सरस्वती पब्लिक उच्च विद्यालय पावर हाउस डंडाडीह के प्राचार्य अर्जुन चौधरी, शारदा विद्या मंदिर योगियाटिल्हा के निदेशक बासुदेव यादव, प्राचार्य विजय यादव, आदर्श विद्या मंदिर तिलोकरी के प्राचार्य निलकंठ यादव सहित विभिन्न विद्यालयों के निदेशक व प्राचार्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें