21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में बाल संसद का गठन

अंकित, मोहित, विकास और मानसी अध्यक्ष झुमरीतिलैया : कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटराइज्ड वोटिंग मशीन द्वारा मतदान कर बाल संसद का गठन किया. इसके तहत शिशु, बाल, किशोर व कन्या भारती का चुनाव किया गया. मतदान को लेकर दो बूथ बनाये गये थे. इवीएम अॉपरेटर के रूप में अरुण कुमार […]

अंकित, मोहित, विकास और मानसी अध्यक्ष

झुमरीतिलैया : कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटराइज्ड वोटिंग मशीन द्वारा मतदान कर बाल संसद का गठन किया. इसके तहत शिशु, बाल, किशोर व कन्या भारती का चुनाव किया गया.

मतदान को लेकर दो बूथ बनाये गये थे. इवीएम अॉपरेटर के रूप में अरुण कुमार तथा नीरज कुमार थे. मनोज कुमार सिंह नामांकन अधिकारी, मतगणना पदाधिकारी प्रदीप कुमार तथा संतोष झा निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में थे. मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेंद्र नारायण दत्त ने कहा कि बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास करने, विद्यालय के कार्य को सुचारू रुप से चलाने और बच्चों को भारतीय संवैधानिक प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए प्रत्येक साल यह चुनाव होता है.

विभिन्न पदों के लिए 21 छात्र-छात्रा चुनाव मैदान में थे. अध्यक्ष पद के 10 व सचिव के लिए 11 छात्रों ने नामांकन पत्र भरा था. अध्यक्ष पद के लिए शिशु वर्ग से भैया अंकित कुमार, बाल वर्ग में भैया मोहित कुमार, किशोर वर्ग में भैया विकाश कुमार तथा कन्या भारती से बहन मानसी कुमारी ने क्रमश: 32, 97, 156 और 98 मत प्राप्त कर विजेता बने. सचिव पद के शिशु वर्ग से बहन अंशिका, बाल वर्ग से राघव, किशोर वर्ग से यश कुमार तथा कन्या भारती से बहन दीपशिखा ने क्रमश: 34, 95, 219 व 103 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किये गये. विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण 20 अप्रैल को कराया जायेगा.

मौके पर आचार्य राजकुमार पंडित, बागेश्वर मिश्र, जितेंद्र कुमार, उमाशंकर कुमार, डॉ धीरेंद्र कुमार सिंह, शैलेश कुमार, नीरज कुमार सिंह, कृष्ण कुमार नवीन, चंद्रशेखर कुमार, श्वेता श्रीवास्तव , बीरेंद्र प्रसाद, मुरली सिंह, सुनील कुमार, पवन कुमार, रानी प्रसाद, शर्मिष्ठा साहा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें