27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वमोहन विराग को मिला राजकीय सांस्कृतिक सम्मान

कोडरमा : कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग (झारखंड सरकार) द्वारा रांची के आड्रे हाऊस में कार्यक्रम का आयोजन कर राज्य के गिने-चुने कलाकारों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में झुमरीतिलैया निवासी फिल्म निदेशक, लेखक व गीतकार विश्व मोहन विराग को फिल्म क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए झारखंड सरकार के सर्वोच्च राजकीय सांस्कृतिक […]

कोडरमा : कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग (झारखंड सरकार) द्वारा रांची के आड्रे हाऊस में कार्यक्रम का आयोजन कर राज्य के गिने-चुने कलाकारों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में झुमरीतिलैया निवासी फिल्म निदेशक, लेखक व गीतकार विश्व मोहन विराग को फिल्म क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए झारखंड सरकार के सर्वोच्च राजकीय सांस्कृतिक सम्मान से नवाज गया. विश्व मोहन विराग राज्य के अग्रणी फिल्मकार है. झारखंड की सर्वप्रथम फिल्म माइका विश्व मोहन विराग ने 1978-79 मे बनायी थी. जिसकी शूटिंग कोडरमा के पननवा माइका माइंस गिरिडीह व झुमरीतिलैया में हुई थी.
तब से लेकर अबतक विश्व मोहन विराग छोटी बड़ी 55 फिल्मों का निर्माण निर्देशन व लेखन कर चुके हैं. विराग ने न सिर्फ वृत्त चित्र बल्कि अनेक टेली फिल्म, धारावाहिक व फीचर फिल्मों का लेखन व निर्देशन किया है.
इसके पूर्व उन्हें भारत सरकार के राष्ट्रीय फिल्म निदेशालय द्वारा गौरवशाली, भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में विराग के निर्देशन में बनी पहली खोरठा फिल्म गौरिया तोर किरिया को शामिल किया गया था. फिलहाल विश्वमोहन विराग अपनी एक महत्वाकांक्षी बायोपिक हिंदी फिल्म स्वाहा का लेखन व निर्देशन कर रहे है.
इस फिल्म में ओमपुरी, अनु कपूर, संजय मिश्रा, सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार काम करेंगे. फिल्म स्वाहा में नायक की भूमिका राज निभा रहे है, जबकि नायिका का किरदार दिया और बाती फेम दिपिका सिंह निभायेगी. फिल्म में झारखंड के कई नवोदित कलाकार भी अपनी भूमिका निभायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें