कोडरमा : पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास, महिला पतंजलि, युवा भारत व किसान पंचायत के संयुक्त तत्वावधान मे बेलाटांड़ दुर्गा मंदिर में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया.
उदघाटन राज्य प्रभारी संजय व महिला राज्य प्रभारी सुधा, आरती पाठक, जिला संयोजक सुरेश कुमार व जिला प्रभारी मनोज सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर राज्य प्रभारी ने सभी को शपथ दिलाते हुए नियमित योग कक्षा लगाने को कहा. जिला समिति को 21 जून तक 200 योग कक्षाएं संचालित करने को कहा.
मौके पर लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी. इस अवसर पर मदन मोदी, उमेश विश्वकर्मा, अनिल वर्णवाल, अजीत कुमार आजाद, कलावती देवी, चंद्रलता वर्णवाल, सुषमा सुमन, पप्पू वर्णवाल, द्वारिका राणा, प्रदीप सुमन, राजेश पांडेय, भागीरथ साव, सिकेंदर साव, मदन मेहता, डाॅ द्वारिका कुमार, आजाद मेहता, सुजीत कुमार, आशीष कुमार, अजय वर्णवाल, श्यामसुंदर वर्णवाल, किशोरी सिंह, रंजीत सिंह आदि मौजूद थे.