कोडरमा बाजार : अभ्रक नगरी कोडरमा महाशिवरात्रि की भक्ति में डूबा है. जिले के सभी शिवालयों में बोल बम व हर हर महादेव के जयघोष से संपूर्ण क्षेत्र शिवमय हो गया. महाशिवरात्रि के पहले दिन लगभग एक लाख शिव भक्तों ने 777 सीढ़ियां चढ़ कर ध्वजाधारी पहाड़ के चोटी पर स्थित शिवालय में जलाभिषेक किया.
सोमवार को शिवरात्रि होने के कारण अहले सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो देर शाम तक जारी रहा. भीड़ इतनी थी की कोडरमा बाजार से लेकर पहाड़ की तलहटी तक केवल शिवभक्त ही नजर आ रहे थे. ध्वजाधारी धाम में दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला का उदघाटन राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव व उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने किया. श्रद्धालुओं को शिवरात्रि की
शुभकामनाएं देते हुए डॉ यादव ने कहा की भगवान शिव हमें अनेकता में एकता का संदेश देते हैं. उन्होंने लोगों को दलगत भावना से ऊपर उठ धाम के संपूर्ण विकास में सहयोग करने की अपील की. उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि महाशिवरात्रि का त्योहार हमें त्याग व समर्पण का संदेश देता है.
उन्होंने श्रद्धालुओं को विधि व्यवस्था बनाते हुए मेला का आनंद लेने की अपील की, धाम के मुख्य महंथ सुखदेव दास जी महाराज ने कहा कि सोमवार को शिवरात्रि का त्योहार बहुत फलदायी होता है. इस दिन विधि विधान से पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, एसी प्रवीण कुमार गागराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, सपा विस प्रभारी गोपाल यादव, डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव, गोपाल कुमार गुतुल, बैजनाथ यादव, संजीव समीर, रेंजर प्रमोद कुमार, अजय पाण्डेय, महिला थाना प्रभारी दीपंजलि तिर्की, कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे. दो दिवसीय मेले को संपन्न कराने में गजेंद्र राम, मनोहर लाल, सुभाष बर्णवाल, यमुना यादव, सुनील यादव, बसंत यादव, मंटू कुमार, अजित गोराई, सुरेश यादव समेत कई लोग लगे हुए हैं. इधर, वैदिक मंत्रोचारण के साथ देर रात को भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह प्रयाग पांडेय द्वारा संपन्न कराया गया.
जगह-जगह तैनात थे पुलिस के जवान: दो दिवसीय मेला में कोडरमा समेत गिरिडीह, हजारीबाग, चतरा व बिहार राज्य के नवादा जिले से शिव भक्तों की भीड़ जुटी थी. हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किये गये थे.
लगे थे कई शिविर : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खोया पाया, स्वास्थ्य शिविर व जिला जन संपर्क विभाग द्वारा मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.
शहर के शिवालयों में उमड़ी भीड़: इधर, झुमरीतिलैया शहर सहित अन्य जगहों पर स्थित शिवालयों में भी आस्था की भीड़ दिखी. खासकर महिलाओं व लड़कियों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना भक्ति भाव से की. शहर के झरनाकुंड, थाना परिसर स्थित शिव मंदिर, जीआरपी के शिव मंदिर के अलावा सतगावां के घोड़सिमर धाम में भी पूजा अर्चना की गयी.
अखंड हरिकीर्तन और जागरण : अखंड हरिकीर्तन का उदघाटन डीएफओ एमके सिंह, जबकि भक्ति जागरण का उदघाटन जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व अन्य अतिथियों ने किया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य रेखा देवी, कोडरमा प्रमुख अनिता कुमारी आदि मौजूद थे.
झूले, मौत का कुआं रहा आकर्षण: मेले में बच्चों व महिलाओं के मनोरंजन के लिए मौत का कुआं, ब्रेक डांस, झूला, ड्रेगन, ट्रेन हेलीकाॅप्टर झूला, मीना बाजार आकर्षण का केंद्र रहा.