डोमचांच (कोडरमा) : प्रखंड का नव प्राथमिक विद्यालय गरहा पिछले तीन दिन से बंद है. इसकी खोज-खबर भी लेनेवाला कोई नहीं है. गुरुवार को स्कूल पहुंची प्रभात खबर की टीम को ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय पिछले कुछ दिनों से बंद है. इससे यहां के 110 बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है़
यह पूछने पर कि विद्यालय क्यों बंद है, तो ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में मात्र एक पारा शिक्षक दिनेश कुमार हैं, जो विद्यालय के सचिव भी हैं. कभी आते हैं, तो कभी नहीं आते. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिलीप तुरी ने बताया कि पारा शिक्षक दिनेश कुमार सरस्वती पूजा के बाद से विद्यालय नहीं आ रहे हैं.
वहीं वार्ड सदस्य लखन तुरिया, जनार्दन पंडित, संजीत कुमार, कमलेश सिंह, तारो देवी, खुशबू कुमारी, अंजली कुमारी, प्रकाश पासवान ने बताया कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन भी पिछले आठ दिनों से बंद था.
ग्रामीणों का आरोप है कि पारा शिक्षक ने विद्यालय मद की राशि से दो लाख रुपये का गबन किया है. इसकी शिकायत अधिकारियों से की गयी, पर कार्रवाई नहीं हुई. इधर, पूर्व मुखिया रामदेव पासवान ने जब पारा शिक्षक से बात की, तो मोबाइल पर उसने बताया कि वह विभाग से छुट्टी पर है और रांची में हैं.
चार्जशीटेड है पारा शिक्षक : जानकारी के अनुसार पारा शिक्षक दिनेश कुमार के खिलाफ उत्पाद विभाग ने अक्तूबर 2015 में अवैध शराब बरामदगी को लेकर मामला दर्ज किया था. उस समय उत्पाद विभाग की टीम ने पारा शिक्षक के तेतरियाडीह स्थित आवास पर छापामारी कर करीब 35 लीटर विदेशी शराब बरामद किया था. विभाग को इस बात की जानकारी नहीं थी कि आरोपी पारा शिक्षक है.
दर्ज कांड संख्या 274/15 में दिनेश कुमार (पिता चंद्रदेव पंडित) के खिलाफ उत्पाद विभाग ने अदालत में चार्जशीट भी दाखिल कर दिया है. इस मामले से शिक्षा विभाग अनभिज्ञ है. इस बीच पारा शिक्षक अपनी ड्यूटी करता रहा. उत्पाद अधीक्षक रामलीला रवानी ने कहा कि हमें इस बात की जानकारी नहीं थी कि आरोपी पारा शिक्षक है, नहीं तो हम शिक्षा विभाग को जरूर सूचना देते.