19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा ऐसी संपति, जिसे कोई चुरा नहीं सकता

ज्ञान भारती उवि ने मनाया वार्षिकोत्सव जयनगर : ज्ञान भारती प्ल्स टू उवि परसाबाद का 13वां वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. अध्यक्षता प्राचार्य रामदेव यादव व संचालन शिक्षक राजेंद्र यादव ने किया. कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने किया. उप प्राचार्य अरुण कुमार यादव ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया. […]

ज्ञान भारती उवि ने मनाया वार्षिकोत्सव
जयनगर : ज्ञान भारती प्ल्स टू उवि परसाबाद का 13वां वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. अध्यक्षता प्राचार्य रामदेव यादव व संचालन शिक्षक राजेंद्र यादव ने किया. कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने किया.
उप प्राचार्य अरुण कुमार यादव ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया. वहीं प्रीति, बेबी, सेवंती, विनिता, ममता आदि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मौके पर पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों के विश्वास पर यह विद्यालय परिवार खरा उतर रहा है. कहा कि शिक्षा ऐसी संपति है, जिसे कोई चुरा अथवा छीन नहीं सकता है.
प्राचार्य रामदेव यादव ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शिक्षा के विकास के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराया. कार्यक्रम को प्रमुख जयप्रकाश राम, शिक्षाविद् डाॅ बीएनपी वर्णवाल ने भी संबोधित किया. मौके पर मुखिया लाखपत यादव, अजय यादव, जयहिंद किशोर, दीपक कश्यप, आलोक सिंह, रहमान अंसारी, दिनेश सिंह, शिक्षाविद् रामदेव प्रसाद यादव, नीलकंठ वर्णवाल, बासुदेव यादव, कन्हायचंद्र यादव, देवनारायण यादव, अर्जुन पांडेय, शिवशंकर यादव, अवधेश यादव, राम नगीना सिंह, उजागर दास, सौरभ कुमार, बैजंती देवी, सुरेश यादव, रामजन्म यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें