Advertisement
सीएम ने कोडरमा भू-अर्जन पदाधिकारी को निलंबित किया
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोडरमा जिला के जिला भू–अर्जन पदाधिकारी शारदा नंद देव को भ्रष्टाचार व वित्तीय अनियमितता के मामले में दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है. साथ ही विभागीय कार्यवाही संचालित करने का निर्देश दिया गया है. निलंबन अवधि में श्री देव का मुख्यालय प्रमंडलीय आयुक्त […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोडरमा जिला के जिला भू–अर्जन पदाधिकारी शारदा नंद देव को भ्रष्टाचार व वित्तीय अनियमितता के मामले में दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है. साथ ही विभागीय कार्यवाही संचालित करने का निर्देश दिया गया है.
निलंबन अवधि में श्री देव का मुख्यालय प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय रांची निर्धारित किया गया है. श्री देव पर कोडरमा–रांची रेल पथ निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन के लिए मुआवजा राशि के भुगतान में वसूली किये जाने का आरोप है.
उन्होंने कोडरमा–रांची रेल पथ निर्माण के लिए चंदवारा मौजा में रैयतों की 12 एकड़ 54 डिसमिल जमीन अधिग्रहित करने के विरुद्ध बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक एवं भू–अर्जन कार्यालय कोडरमा के कर्मियों के साथ मिलीभगत कर कमीशन के रूप में अवैध राशि की वसूली की थी. उक्त मामला एसीबी द्वारा जांच के क्रम में सही पाया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement