Advertisement
पदाधिकारियों को लगायी फटकार
कोडरमा बाजार : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग से आये मामलों की समीक्षा हुई़ समीक्षा में कोषांग से विभिन्न विभागों से संबंधित 40 मामले थे़ जिस पर अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा डीसी द्वारा की गयी़ बैठक में मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग से आये […]
कोडरमा बाजार : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग से आये मामलों की समीक्षा हुई़ समीक्षा में कोषांग से विभिन्न विभागों से संबंधित 40 मामले थे़
जिस पर अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा डीसी द्वारा की गयी़ बैठक में मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग से आये मामलों में त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर कई पदाधिकारियों को डीसी ने फटकार लगायी़ उन्होने कहा कि 27 जनवरी को मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग से भेजे गये मामलों की समीक्षा बीडीओ कंफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री करेंगे़ डीसी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कोषांग के तहत आये मामलों पर बिंदुवार जांच कर 24 घंटे के अंदर आवश्यक कार्रवाई करे़
किसी भी आवेदन को अधूरा नहीं छोड़े. मौके पर डीएफओ एमके सिंह, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई, डीएएलओ शारदा नंद देव, जन शिकायत कोषांग प्रभारी सह डीटीओ सुबोध कुमार, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, सिविल सर्जन डा़ॅ मधुबाला राणा, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, डीडब्लूओ अजीत निरल सांगा, राजदेव महतो, कोडरमा बीडीओ प्रभाष कुमार दता, सीओ अतुल कुमार, डीएसडब्लूओ मनीषा वत्स, सीडीपीओ साधना चौधरी के अलावा सभी प्रखंडों के सीओ बीडीओ सहित विभिन्न के पदाधिकारी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement