Advertisement
कोहरे व बूंदाबांदी ने बढ़ायी परेशानी
कोडरमा : जिले में पिछले दो दिन से तेज हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे ठंड बढ़ गयी है. बुधवार को दिन भर कोहरा छाया रहा़ आसमान में बादल भी छाये रहे. खराब मौसम के कारण मंगलवार की तरह बुधवार सुबह को भी बाजार में सन्नाटा दिखा़ लोग घरों में दुबके […]
कोडरमा : जिले में पिछले दो दिन से तेज हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे ठंड बढ़ गयी है. बुधवार को दिन भर कोहरा छाया रहा़ आसमान में बादल भी छाये रहे. खराब मौसम के कारण मंगलवार की तरह बुधवार सुबह को भी बाजार में सन्नाटा दिखा़ लोग घरों में दुबके रहे.
ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया़ ठंड व बूंदाबांदी के कारण दिहाड़ी मजदूर काम पर नहीं निकल पाये़ वहीं बारिश से कुछ फसलों को भी नुकसान हुआ है. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 19 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा़ शाम में मौसम साफ हुआ़
गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड
बारिश के कारण जहां कंपकंपी बढ़ गयी है, वहीं बादल छंटने के बाद ठंड के स्वाभाविक रूप से बढ़ने के आसार हैं. अनुमान के अनुसार गुरुवार को सूर्य के हल्के दर्शन हो सकते हैं, लेकिन यह नाकाफी होगा़ इस दिन तापमान अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियत व न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा़
इसके बाद अगले तीन दिनों तक ठंड बढ़ेगी और पारा भी नीचे जायेगा़ 22 जनवरी को भी बारिश हो सकती है़ 22 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम छह डिग्री, 23 जनवरी को अधिकतम 21 व न्यूनतम छह डिग्री, 24 जनवरी को अधिकतम 21 व न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है़ वहीं 25 जनवरी को अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement