23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं डीजे की धुन, तो कहीं पूजा कर नववर्ष का स्वागत

कोडरमा : जिले में उल्लास व उमंग के साथ नववर्ष 2016 का स्वागत किया गया. लोगों ने विभिन्न तरीकों से नववर्ष का स्वागत किया. जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर सुबह से लोगों की भीड़ दिखायी पड़ी. तो कई जगह घरों में भी लोगों ने मिनी पिकनिक का आनंद लिया. तिलैया डैम से लेकर सतगावां […]

कोडरमा : जिले में उल्लास व उमंग के साथ नववर्ष 2016 का स्वागत किया गया. लोगों ने विभिन्न तरीकों से नववर्ष का स्वागत किया. जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर सुबह से लोगों की भीड़ दिखायी पड़ी. तो कई जगह घरों में भी लोगों ने मिनी पिकनिक का आनंद लिया. तिलैया डैम से लेकर सतगावां का पेट्रो जल प्रपात या मरकच्चो में पचखेरो जलाशय जिले के पिकनिक स्थल लोगों की भीड़ से गुलजार रहे.
बाजारों में मटन से लेकर चिकन तक की खूब मांग रही. वहीं शराब दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गयी. इसके पूर्व देर रात शहर के विभिन्न हिस्सों में खूब पटाखे छूटे. युवकों ने डीजे की धुन पर नाच कर नववर्ष का स्वागत किया.
शांतिपूर्वक मनाया जश्न: जिले के कोडरमा, झुमरीतिलैया, जयनगर, मरकच्चो, डोमचांच, चंदवारा, सतगावां में लोगों ने नववर्ष-2016 का शांतिपूर्वक जश्न मनाया. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हालांकि पिकनिक स्थलों पर युवकों की टोली दोपहिया वाहनों पर स्टंट करते दिखे. इसके अलावा पूरे परिवार के साथ लोगों ने नववर्ष पर सामूहिक भोज कर जश्न मनाया. लोग बच्चों के साथ पिकनिक स्थलों पर पहुंचे.
इन स्थलों पर उमड़ी भीड़: चंदवारा के तिलैया डैम, मरकच्चो के पचखेरो जलाशय, ध्वजाधारी धाम, वृदांहा, मां चंचला धाम के अलावा कई जगहों पर नदियों के किनारे लोगों ने नववर्ष मनाया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी नववर्ष मनाने का बुखार दिखा. सतगावां के पेट्रो जल प्रपात के अलावा बिछुआ कोला व अन्य नदियों के किनारे लोगों ने पिकनिक बनाया. डोमचांच प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर लोगों ने नववर्ष के उपलक्ष्य में पिकनिक का आनंद लिया. परतांगो, फुटलहिया, चंचाल, अंबादाह में लोगों की भीड़ दिखी.
ध्वजाधारीधाम समेत अन्य मंदिरों में उमड़ी भीड़: नववर्ष के मौके पर जिले के विभिन्न मंदिरों में सुबह में लोगों की भारी भीड़ दिखी. विशेषकर ध्वजाधारीधाम में पूजा-अर्चना कर भगवान भोले का आशीर्वाद लिया. अन्य मंदिरों में भी लोग परिवार के साथ पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. इधर, क्षेत्र के फुलवरिया, डुमरियाटांड, डंगरा पहाड़ आदि जगहों पर नववर्ष के मौके पर लोगों ने पिकनिक का आनंद लिया. ध्वजाधारीधाम के मुख्य महंत सुखदेव दास जी महाराज ने नववर्ष की बधाई देते हुए सुख-समृद्धि की कामना की.
जयनगर. नववर्ष 2016 का पहला दिन हर्षोल्लास के साथ बीता. हर तरफ जश्न ही जश्न का माहौल था. रात के 12 बजते ही लोगों के मोबाइल बजने लगे व एसएमएस का दौर शुरू हो गया. वहीं मांस, मछली व मुर्गा की दुकान में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ दिखी.
शराब की दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ थी. शांति व उल्लास के साथ नववर्ष के समापन पर थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, बीडीओ रुद्र प्रताप, सीओ बालेश्वर राम, माले नेता बासुदेव यादव, झाविमो नेत्री प्रमिला वर्णवाल, आजसू नेता शंकर यादव, राजद नेता राजकुमार यादव, झाविमो नेता राजनारायण सिंह, घरौंजा के मुखिया अजय कुमार यादव, बेको के मुखिया भीम कुमार यादव, गैडा के मुखिया धीरज रजक, पिपचो की मुखिया उषा देवी, शिक्षाविद् डाॅ बीएनपी वर्णवाल, रामदेव प्र. यादव, प्रो दशरथ राणा, हिरामण मिस्त्री, कन्हाय चंद्र यादव, मो मुश्ताक, बासुदेव यादव, मो सत्तार, नीलकंठ वर्णवाल, अर्जुन चौधरी, चिंतामणि यादव, रामू यादव आदि ने लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी.
चंदवारा. प्रखंड में नववर्ष का स्वागत अलग अंदाज से किया गया. दुर्गा मिष्टान भंडार के प्रांगण में बुद्धीजीवी मंच के अध्यक्ष नूनमन मोदी ने केक काट कर नववर्ष का स्वागत किया. मौके पर चंदन मोदी, संजय मोदी, बंटी मोदी, नारायण पांडेय, अजय मोदी, अजय पंडित, गुड्डू मोदी, विजय मोदी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें