Advertisement
गला रेत कर महिला की हत्या
कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के राजा तालाब आॅफिसर कॉलोनी के पीछे स्थित जंगल में गुरुवार को पत्ता लाने गयी एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. घटनास्थल कोडरमा थाना के ठीक पीछे करीब 600 गज की दूरी पर स्थित है. मृतका के गले से सोने के चेन, कान के जेवर व […]
कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के राजा तालाब आॅफिसर कॉलोनी के पीछे स्थित जंगल में गुरुवार को पत्ता लाने गयी एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. घटनास्थल कोडरमा थाना के ठीक पीछे करीब 600 गज की दूरी पर स्थित है.
मृतका के गले से सोने के चेन, कान के जेवर व पायल भी गायब है. हत्या से आक्रोशित लोगों ने शाम छह बजे शव के साथ रांची-पटना रोड को जाम कर दिया़ आश्वासन के बाद करीब दो घंटे बाद लोगों ने जाम हटाया़
मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव व नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी भी पहुंची़ कुछ देर बाद एसपी नवीन कुमार सिन्हा भी पहुंचे़ डॉ नीरा ने एसपी को फटकार लगाते हुए हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने को कहा़ हत्या की सूचना पर एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद व थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. महावीर मुहल्ला निवासी 62 वर्षीय राजकुमारी देवी पति तालेश्वर सिंह सुबह 11 बजे भजवन सिंघा जंगली में पत्ता लाने गयी थी.
दोपहर दो बजे तक जब वह नहीं लौटी, तो परिजन खोजबीन करने लगे. इसी बीच एक बच्चे ने बताया कि जंगल की ओर से महिला के चिल्लाने की आवाज आ रही है. परिजनों ने मौके पर पहुंच कर देखा कि उसका शव पड़ा है. महिला का गला कुल्हाड़ी से काटा गया था. शव के पास से खून से सनी कुल्हाड़ी भी मिली.
बताया जाता है कि महिला उस कुल्हाड़ी को लेकर जंगल गयी थी और आरोपियों ने उसी की कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी. जिस जगह पर महिला की हत्या की गयी है वह नशेड़ियों व जुआड़ियों का अड्डा है. मृतका के पुत्र प्रवीण चंद्रवंशी ने कोडरमा थाना में आवेदन देकर मुहल्ले के राजा कुमार व अन्य सात युवकों पर हत्या का संदेह जताया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement