19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी लोगों से काम ले रहे मोबाइल दारोगा

कोडरमा : जिले में परिवहन विभाग की ओर से राजस्व वसूली को लेकर तमाम हथकंडे अपनाये जा रहे हैं, पर इस काम में कुछ जगहों पर कानून का उल्लंघन भी हो रहा है. परिवहन विभाग की ओर से जिले में नियुक्त मोबाइल दारोगा पंकज कुमार झा अपने नियम के अनुसार काम करते हैं. बीच सड़क […]

कोडरमा : जिले में परिवहन विभाग की ओर से राजस्व वसूली को लेकर तमाम हथकंडे अपनाये जा रहे हैं, पर इस काम में कुछ जगहों पर कानून का उल्लंघन भी हो रहा है. परिवहन विभाग की ओर से जिले में नियुक्त मोबाइल दारोगा पंकज कुमार झा अपने नियम के अनुसार काम करते हैं.

बीच सड़क पर वाहन रुकवाते हैं, प्राइवेट लोगों से वसूली करवाते हैं. हालांकि नियमत: कोई भी कार्रवाई करने से पहले संबंधित थाने से पुलिस फोर्स लेना अनिवार्य है. लेकिन इस नियम का न तो पालन हो रहा है और न ही इस संबंध में जिले के एसपी को कोई सूचना ही दी गयी है.

मंगलवार को कोडरमा के ध्वजाधारी धाम के पास मोबाइल दारोगा की इस तरह की कार्रवाई के विरोध में कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि आप प्राइवेट कारिंदे से काम क्यों ले रहे हैं, तो पहले उन्होंने कहा कि इसमें गलत क्या है. जब उन्हें नियम बताया गया, तो कहने लगे कि हमने फोर्स मांगी थी, पर मिलती ही नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें