कोडरमा : अधिवक्ता दीपक कुमार गुप्ता ने कोडरमा थाना में आवेदन देकर विद्युत विभाग के एसडीओ व जेइ पर गाली-गलौज, मारपीट व छिनतई के आरोप में मामला दर्ज कराया है.
आवेदन में कहा गया है कि विद्युत विभाग के एसडीओ रघुवंश प्रसाद, कनीय अभियंता राकेश कुमार, बिजली मिस्त्री विक्रम कुमार व अन्य द्वारा उनके घर में घुस कर नकद रुपये लिया गया तथा धमकी दी गयी.
इस संबंध में कोडरमा थाना में कांड संख्या 346/13 के तहत भादवि की धारा 341, 323, 379, 452, 427, 504, 34 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. दूसरी ओर जलवाबाद निवासी रामचंद्र पासवान ने कोडरमा न्यायालय में परिवाद पत्र संख्या 1090/13 के तहत एसडीओ रघुवंश प्रसाद, कनीय अभियंता राकेश कुमार, बिजली मिस्त्री विनोद कुमार व दो अन्य अज्ञात पर हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है.