झुमरीतिलैया : तिलैया थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड स्थित कोल्ड स्टोरेज के समीप हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
वहीं इससे पहले हुई हाइवा – टेंपो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार की रात करीब साढ़े सात बजे की है. हाइवा (जेएच12ई-7802) व एक टेंपो के बीच टक्कर के बाद सड़क जाम की स्थिति थी. इसी दौरान साइकिल से लौट रहे सुरेश ठाकुर (53) पिता प्रसादी ठाकुर निवासी नंद नगर चंदवारा को पीछे से आ रहे अनियंत्रित टैंकर (डब्ल्यूबी41एफ-7972) ने चपेट में ले लिया.
घटनास्थल पर ही सुरेश ठाकुर की मौत हो गयी. सुरेश तिलैया स्थित कन्हाय स्वीट्स के पास फुटपाथ पर हेयर कटिंग सैलून चलाता था. रात में दुकान बंद कर वह घर लौट रहा था. इस संबंध में तिलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने टैंकर को जब्त करते हुए उसके चालक विनोद प्रसाद पिता बच्चु प्रसाद निवासी करमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वहीं हाइवा-टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि हाइवा का चालक हाइवा में ही फंसा रहा. पुलिस ने गैस कटर से हाइवा की बॉडी काट कर उसे किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.