27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान

मुखिया प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान फोटो – 18 कोडपी 34, 35, 40 व 41विभिन्न पंचायतों के मुखिया प्रत्याशीजयनगर. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. सभी प्रत्याशी पंचायत के विकास का दावा कर रहे हैं. मॉडल पंचायत बनायेंगे : बासुदेवसतडीहा […]

मुखिया प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान फोटो – 18 कोडपी 34, 35, 40 व 41विभिन्न पंचायतों के मुखिया प्रत्याशीजयनगर. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. सभी प्रत्याशी पंचायत के विकास का दावा कर रहे हैं. मॉडल पंचायत बनायेंगे : बासुदेवसतडीहा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी बासुदेव यादव ने पंचायत के विभिन्न गांवों में जन संपर्क अभियान चलाते हुए कहा कि जिप सदस्य के रूप में मैने इस क्षेत्र का विकास करने का काम किया है. अब मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हूं. मतदाताओं का सहयोग मिला, तो इस पंचायत को मॉडल पंचायत बनेंगे. अधूरे कार्य पूरे होंगे : मो शहजादकटहाडीह पंचायत की पूर्व मुखिया शबाना खातून के पति मो शहजाद इस बार मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं. मो शहजाद ने साहेबाडीह, खेशकरी, कटहाडीह आदि गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में जो काम अधूरे रह गये हैं, मतदाताओं ने यदि मौका दिया तो उसे पूरा करेंगे़ विकास का हर सपना पूरा होगा : सुरेंद्र हीरोडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव ने महेशमराय, हीरोडीह, तेतरियाडीह आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर पंचायत के विकास के लिए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता के विकास का हर सपना पूरा होगा. विकास के लिए बदलाव जरूरी : राजेंद्रकटहाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी राजेंद्र साव ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि विकास के लिए बदलाव जरूरी है. पिछले चुनाव में जो वादे किये गये थे, वे आज तक पूरे नहीं हो पाया हैं. वे जनता से उन वादों को पूरा करने के लिए सहयोग व समर्थन मांगने आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें