Advertisement
अभी तक नहीं हुई छठ घाटों की सफाई
मंत्री ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, साफ-सफाई का निर्देश दिया कोडरमा बाजार/झुमरीतिलैया : लोक आस्था का महापर्व छठ नजदीक है, पर अभी तक जिले के विभिन्न छठ घाटों की साफ- सफाई नहीं हो पायी है. कोडरमा झुमरीतिलैया सहित विभिन्न जगहों पर स्थित छठ घाटों पर गंदगी पसरी है. गुरुवार को शिक्षा मंत्री सह स्थानीय […]
मंत्री ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, साफ-सफाई का निर्देश दिया
कोडरमा बाजार/झुमरीतिलैया : लोक आस्था का महापर्व छठ नजदीक है, पर अभी तक जिले के विभिन्न छठ घाटों की साफ- सफाई नहीं हो पायी है. कोडरमा झुमरीतिलैया सहित विभिन्न जगहों पर स्थित छठ घाटों पर गंदगी पसरी है. गुरुवार को शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ नीरा यादव ने कोडरमा व झुमरीतिलैया के छठ घाटों का निरीक्षण किया.
इस दौरान कई छठ घाटों पर गंदगी देख मंत्री ने नगर पर्षद झुमरीतिलैया व नगर पंचायत कोडरमा के कार्यपालक पदाधिकारी मदन मोहन सिंह को फटकार लगाते हुए उन घाटों की सफाई का काम युद्ध स्तर पर करवाने और 15 नवंबर तक हर हाल में साफ करने का निर्देश दिया. शिक्षा मंत्री सबसे पहले कोडरमा के राजा तालाब, बरसोतियाबर घाट पहुंची.
जहां गंदगी का आलम दिखा. इसके बाद लोचनपुर छठ घाट का निरीक्षण किया. उनके साथ नगर पंचायत की अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा भी थी. मंत्री ने झुमरीतिलैया के चाराडीह, इंदरवा, विद्यापुरी, मड़ुआटांड, गौशाला रोड, महतोअहरा आदि तालाबों का भी निरीक्षण किया.
इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार जैसल को पूरी साफ-सफाई का निर्देश दिया. इस मौके पर नगर पर्षद अध्यक्ष उमेश सिंह, उपाध्यक्ष संतोष यादव, विजय शुक्ला, संजीव समीर, अजय पांडेय, पंकज सिंह, देवेंद्र कुमार, विशाल भदानी, अमित कंधवे, संतोष सिंह, अभय सिन्हा, पूर्व पार्षद मीता सिन्हा, अरुण चंद्रवंशी, संजय यादव, सतीश कुमार, संतोष सिंह, बीरेंद्र कुमार, प्रभाकर सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement