कोडरमा : थाना क्षेत्र के लोकाई के पास हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. दो लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय मनीष पांडेय (पिता महावीर पांडेय निवासी पांडेयटोला डोमचांच), सुबोध कुमार पांडेय (पिता यदुवीर पांडेय) व मनु कुमार मेहता (पिता दिलीप मेहता) एक साथ मोटरसाइकिल जेएच12डी-3336 से कोडरमा से लौट रहे थे. मनीष की मां सदर अस्पताल में भरती हैं.
मां को देख कर ही वह अपने भाई व दोस्त के साथ डोमचांच लौट रहा था. लोकाई स्थित तालाब के पास मोटरसाइकिल एक पेड़ से जा टकरायी. घटना में सुबोध कुमार पांडेय की मौत हो गयी.