झुमरीतिलैया : उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को जयनगर थाना क्षेत्र के चुटियारो गांव में छापामारी की. इस दौरान महुआ शराब की आठ भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. टीम ने विभिन्न जगहों से 110 लीटर महुआ शराब, 770 किलो जावा महुआ व पांच बोरा सूखा महुआ जब्त किया.
अवैध शराब के कारोबार को लेकर उत्पाद विभाग की ओर से आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसमें नुनू साव, मुनी साव, गणेश साव, रामेश्वर साव, श्यामदेव सुंडी, तेजल साव, राजेंद्र साव, छोटो साव शामिल हैं. सभी आरोपी फरार हैं. छापामारी दल में उत्पाद निरीक्षक कमल नयन सिन्हा, उत्पाद अवर निरीक्षक ललित सोरेन के अलावा जयनगर थाना पुलिस शामिल थे.