कोडरमा बाजार : कोडरमा जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर झामुमो ने समाहरणालय परिसर में धरना दिया. इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष सह पार्टी जिला अध्यक्ष महेश राय ने कहा कि कोडरमा समेत पूरे राज्य भर में इस बार कम वर्षा हुई, जिसके कारण जिला समेत पूरे राज्य के किसान चिंतित हैं.
फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, जबकि ग्रामीणों का जीवन आधार कृषि होता है. उन्होंने अविलंब जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की. सभा को जिला सचिव रविंद्र शांडिल्य, अशोक वर्णवाल, सत्यदेव राय, मुन्ना सिंह, मो. इबरार कुरैशी, बैजनाथ मेहता, सत्येंद्र सिंह सागर, मंजू देवी सहित कई लोगों ने संबोधित किया. धरना के उपरांत उपायुक्त के नाम 16 सूत्री स्मार पत्र सौंपा गया.
इसमें जिला को सूखा ग्रस्त घोषित करने, किसानों को सिंचाई कार्य हेतु प्रतिदिन छह घंटा मुफ्त बिजली देने, किसानों के ऋण को माफ करने सहित अन्य मांग शामिल हैं. इस मौके पर उमाशंकर वर्णवाल, एके पांडेय, नवीन राय, महेश सिंह, जयप्रकाश यादव, निर्मला तिवारी, मेनका देवी, लक्ष्मण कुमार, सुनील कुमार, दुर्गा शर्मा, भातु साव, सूरज कुमार, अजीत कुमार, जितन चौधरी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे. मौके पर कई लोग पार्टी में शामिल हुए, उनका स्वागत किया गया.