झुमरीतिलैया : जैन मंदिर गली में जीएन कांप्लेक्स स्थित लुधियाना कॉस्मेटिक्स एंड कपड़ा दुकान में गुरुवार की रात 12 बजे आग लग गयी.लगभग 20 लाख का सामान जल गया. आग लगने से कांप्लेक्स में रहनेवाले कई लोग फंस गये थे. उन्हें किसी तरह निकाला गया.
आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. अगलगी में 13.5 लाख का सामान और 6.5 लाख का फर्नीचर जल गया. इस संबंध में दुकान संचालक नवजीत सिंह की पत्नी नेहा चावला ने थाना में मामला दर्ज कराया है. जीएन कांप्लेक्स की दुकानें रात 10 बजे तक बंद हो गयी थीं.
इसके बाद कांप्लेक्स की गली व शटर में ताला लगा दिया गया था. रात करीब डेढ़ बजे कांप्लेक्स के पहले तल्ले पर रह रहे रवींद्र सिंह की नींद घर में धुआं फैलने से खुल गयी. शोर मचाने पर आस-पास के लोग जमा हो गये.
प्रशासन और फायर बिग्रेड को खबर की गयी. ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. रवींद्र सिंह, कृष्णा कौर व रीमा कौर की जान मुहल्ले वालों ने डॉक्टर गली की ओर से सीढ़ी लगा कर बचायी. प्रथम तल्ले की खिड़की से एक-एक कर घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. कृष्णा कौर व रवींद्र सिंह ने बताया कि मुहल्ले के दीपा खाटुवाला, अजीत खाटुवाला आदि के सहयोग से हमलोगों की जान बची है.
संकरे रास्ते में फायर बिग्रेड को हुई परेशानी : संकरा रास्ता होने के कारण आग बुझाने में फायर बिग्रेड को परेशानी का सामना करना पड़ा. पहले तो कर्मियों को पता ही नहीं चल पा रहा था कि आग किस दुकान में लगी है.
काफी देर बाद कर्मी धुआं देख कर वहां पहुंचे. जीएन कांप्लेक्स के अंदर 50 से अधिक दुकानें हैं, लेकिन गली की चौड़ाई ढाई से तीन फीट है. किसी भी दुकान में वेंटिलेशन की व्यवस्था नहीं है. कांप्लेक्स के अंदर किसी भी जगह पर आग बुझाने की समुचित व्यवस्था नहीं है.