झुमरीतिलैया. धनबाद-गया रेलखंड पर नाथगंज बसकटवा टनल नंबर एक के बीच मालगाड़ी एमजेपीजे (कोयला लोड) पास करते समय जेवी जर्क मिलने के कारण इसकी सूचना बसकटवा केबीन मास्टर को दी गयी. केबीन मास्टर ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी और अप लाइन पर परिचालन रोक दिया गया.
इससे 2301 हावड़ा राजधानी बीस मिनट तक गझंडी स्टेशन, 2313 सियालदह राजधानी और भुवनेश्वर राजधानी कोडरमा स्टेशन पर खड़ी रही. पीडब्लूआइआरएनपीडी गझंडी को भेजा गया. इसके बाद परिचालन शुरू हो सका. घटना रात्रि नौ बजे की है.
दूसरी ओर रात्रि के 10.30 बजे जब 22823 अप भुनेश्वर राजधानी टनल नंबर दो नाथगंज बसकटवा के निकट पार कर रही थी, तभी दूसरी ओर से आर रही सुपरकिंग एचएल मालगाड़ी का वैगन खुला रहने से राजधानी के वैगन से टकरायी. इससे राजधानी का वैगन क्षतिग्रस्त हो गया. चालक के द्वारा जोरदार आवाज महसूस होने पर गुरपा में खड़ी ट्रेन को चेक किया गया, तब जाकर माजरा समझ में आया. इस दौरान आधे घंटे तक परिचालन ठप रहा. चालक की सूचना के बाद तथा गया टीएक्सआर के फिट सर्टिफिकेट देने के बाद पुन: परिचालन शुरू हुआ.