28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालगाड़ी के बैगन से टकरायी राजधानी एक्सप्रेस

झुमरीतिलैया. धनबाद-गया रेलखंड पर नाथगंज बसकटवा टनल नंबर एक के बीच मालगाड़ी एमजेपीजे (कोयला लोड) पास करते समय जेवी जर्क मिलने के कारण इसकी सूचना बसकटवा केबीन मास्टर को दी गयी. केबीन मास्टर ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी और अप लाइन पर परिचालन रोक दिया गया. इससे 2301 हावड़ा राजधानी बीस मिनट तक गझंडी […]

झुमरीतिलैया. धनबाद-गया रेलखंड पर नाथगंज बसकटवा टनल नंबर एक के बीच मालगाड़ी एमजेपीजे (कोयला लोड) पास करते समय जेवी जर्क मिलने के कारण इसकी सूचना बसकटवा केबीन मास्टर को दी गयी. केबीन मास्टर ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी और अप लाइन पर परिचालन रोक दिया गया.

इससे 2301 हावड़ा राजधानी बीस मिनट तक गझंडी स्टेशन, 2313 सियालदह राजधानी और भुवनेश्वर राजधानी कोडरमा स्टेशन पर खड़ी रही. पीडब्लूआइआरएनपीडी गझंडी को भेजा गया. इसके बाद परिचालन शुरू हो सका. घटना रात्रि नौ बजे की है.

दूसरी ओर रात्रि के 10.30 बजे जब 22823 अप भुनेश्वर राजधानी टनल नंबर दो नाथगंज बसकटवा के निकट पार कर रही थी, तभी दूसरी ओर से आर रही सुपरकिंग एचएल मालगाड़ी का वैगन खुला रहने से राजधानी के वैगन से टकरायी. इससे राजधानी का वैगन क्षतिग्रस्त हो गया. चालक के द्वारा जोरदार आवाज महसूस होने पर गुरपा में खड़ी ट्रेन को चेक किया गया, तब जाकर माजरा समझ में आया. इस दौरान आधे घंटे तक परिचालन ठप रहा. चालक की सूचना के बाद तथा गया टीएक्सआर के फिट सर्टिफिकेट देने के बाद पुन: परिचालन शुरू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें