झुमरीतिलैया : तिलैया थाना में एसडीपीओ श्रवण कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर लोगों से बच्चा चोरी की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, सिर्फ अफवाह फैलायी जा रही है.
उन्होंने बताया कि पेंथर व अफसर को निर्देश दिया गया है कि वे वर्दी पहन कर सभी गलियों में नजर रखें. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जो चार बच्चे गुम हुए हैं, वे खुद घर से निकले हुए हैं. उनमें से एक बच्चे के पास 10600 रुपये और मोबाइल है. मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है, मगर स्विच ऑफ होने से लोकेशन का पता नहीं चल रहा है. लगातार प्रयास किया जा रहा है. मौके पर बीडीओ नूतन कुमारी व थाना हरेंद्र तिवारी मौजूद थे.
�ा.