झुमरीतिलैया : सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति (महाराणा प्रताप चौक) इस साल आठवीं वर्षगांठ मनाने जा रही है. समिति द्वारा इस वर्ष तिरुवंतपुरम मठ के प्रारूप का पंडाल बनाया जा रहा है. यह करीब 80 फीट ऊंचा, 60 फीट चौड़ा होगा.
समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि वर्ष 2006 में कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा पूजा की शुरुआती की गई थी. 13 फीट ऊंची मां की प्रतिमा बनायी जा रही है. शंकर और पार्वती की मूर्ति भी स्थापित की जायेगी. मूर्ति को अंतिम रूप मूर्तिकार बद्री पंडित दे रहे हैं. साज सज्ज बंगाल के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है.
समिति के अध्यक्ष ने एसडीओ सुनील कुमार व एसडीपीओ श्रवण कुमार से एनएच पर दो अस्थायी ब्रेकर बनाने की मांग की है, जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो. एसडीपीओ व एसडीओ ने किया निरीक्षण : शनिवार को एसडीपीओ श्रवण कुमार व एसडीओ सुनील कुमार ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी भी मौजूद थे. अधिकारियों ने पूजा कमेटी के लोगों को कई हिदायतें भी दीं.